Home देश पीएम मोदी की बायोपिक अब 24 मई को होगी रिलीज, चुनाव आयोग...

पीएम मोदी की बायोपिक अब 24 मई को होगी रिलीज, चुनाव आयोग ने फिल्म पर लगाई थी रोक

61

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर बनी उनकी बायोपिक अब 24 मई को रिलीज होगी। फिल्म के निमार्ताओं ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि फिल्म लोकसभा चुनाव के नतीजों के अगले दिन यानि 24 मई को रिलीज होगी। विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी पहले 11 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन चुनाव आयोग द्वारा बाद में इस पर रोक लगा दी गई थी और अब यह 24 मई को सिनेमाघरों में नजर आएगी। पिछले महीने जारी किए अपने आदेश में चुनाव आयोग ने फिल्म पर रोक लगा दी थी जिसके बाद निमार्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन कोईं फायदा नहीं हुआ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने अपने जवाब में कहा था कि अगर मौजूदा चुनाव के बीच यह रिलीज हुई तो इससे एक खास राजनीतिक दल को चुनावी लाभ मिलेगा। इसलिए आयोग बायोपिक को 19 मई को होने वाले अंतिम चरण के मतदान के बाद जारी करने की इजाजत देने का फैसला सही मानता है।आयोग ने यह रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के निदेर्शानुसार फिल्म देखने के बाद पेश की थी।