Home खेल ्सुरेश रैना ने बुधवार को दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान टी20...

्सुरेश रैना ने बुधवार को दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान टी20 क्रिकेट में फिफ्टी का अर्द्धशतक किया पूरा

74

चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना ने चेन्नई में बुधवार को आईपीएल 2019 के तहत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में अर्द्धशतक जड़ा। रैना का यह आईपीएल में 37वां अर्द्धशतक हैं और उन्होंने इसी के साथ खास उपलब्धि हासिल की। रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे क्रम पर पहुंच गए। रैना ने जगदीश सुचिथ की गेंद पर चौका लगाकर फिफ्टी पूरी की। वे 34 गेंदों में 8 चौकों की मदद से फिफ्टी तक पहुंचे। रैना 59 रन बनाकर सुचिथ की गेंद पर धवन को कैच थमा बैठे। रैना ने इसी के साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन (37) की बराबरी कर ली लेकिन वे शतक लगाने की वजह से लिस्ट में दूसरे और धवन तीसरे क्रम पर हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वॉर्नर 44 फिफ्टी के साथ इस मामले में टॉप पर हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी – 44 डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स) 37 सुरेश रैना (चेन्नई सुपर किंग्स) 37 शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स) 36 विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर) 36 गौतम गंभीर (दिल्ली कैपिटल्स) । रैना ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फिफ्टी लगाने के साथ ही टी20 क्रिकेट में फिफ्टी का अर्द्धशतक पूरा किया। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने। उनसे पहले विराट कोहली (60) रोहित शर्मा (54), शिखर धवन (53), और गौतम गंभीर (53), यह करिश्मा कर चुके थे। इस मामले में क्रिस गेल 80 फिफ्टी लगाकर शीर्ष पर हैं।