Home राजनीति कांग्रेस और कमलनाथ सनातन और विकास के खिलाफ : कैलाश विजयवर्गीय

कांग्रेस और कमलनाथ सनातन और विकास के खिलाफ : कैलाश विजयवर्गीय

3

ग्वालयिर

ग्वालियर शहर में भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि यह पार्टी सनातन और विकास के खिलाफ है।  विजयवर्गीय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस सरकार जनता की बीच में दोहरा चरित्र अपनाकर सरकार में आना चाहती है, एक तरफ जहां इंडिया एलियांज  गुट के स्टालिन के पुत्र के द्वारा सनातन को डेंगू बताकर खत्म करने की बात कही है, स्टालिन के इस बयान का विरोध तो दूर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इसका समर्थन किया और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे के बेटे ने भी सनातन विरोधी बयान दिया।

वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ बागेश्वर धाम के बाबा को बुलाकर प्रदेश में सनातन प्रेमी बनने का दिखावा कर रहे हैं कांग्रेस का यही दोहरा चरित्र आज प्रदेश की जनता के सामने हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का जनता आप असली रूप पहचान चुकी है सरकार बदलते ही कमलनाथ के द्वारा सभी योजनाओं को बंद कर दिया जाता है बिजली, रोजगार और किसान के साथ जिस तरह कांग्रेस ने छल किया है इस चुनाव में कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ेगी।

आतंकवाद को नहीं पनपने देगी भाजपा
आतंकवाद और खालिस्तान गतिविधियों पर जी-20 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक मंच पर इसका विरोध किया, जिसमें विश्व के सभी राजनेताओं ने इसका समर्थन किया। आतंकवाद और भारत के टुकड़े करने वालो की मंशा को भाजपा कभी पनपना नहीं देगी। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को दतिया पहुंचे। श्री पीताम्बरा मंदिर में की पूजा अर्चना। माँ बगलामुखी देवी के दर्शन किए व वनखंडेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया।

भाजपा ने जनता का जीता दिल
विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा सरकार ने 18 सालों में जनता का दिल विकास से जीता ह, लेकिन कांग्रेस सरकार के द्वारा जनता को छला गया है, योजनाएं बंद  कर दी गई है,  किसानों और बहनों के साथ अन्याय किया गया है इसलिए कांग्रेस की यह जन आक्रोश रैली जनता के बीच में जाकर आक्रोश ही पैदा करेगी।