Home देश 8 महीने में 24; कोटा में एक और कोचिंग स्टूडेंट ने कर...

8 महीने में 24; कोटा में एक और कोचिंग स्टूडेंट ने कर ली खुदकुशी; नीट की तैयारी कर रही थी रांची की रिचा

8

कोटा

राजस्थान के कोटा में एक और कोचिंग स्टूडेंट ने अपनी जान दे दी है। नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका रिचा सिंह रांची झारखंड की रहने वाली थी। वह ब्लेज हॉस्टल इलेक्ट्रॉनिक कंपलेक्स में रहकर कर रही थी पढ़ाई। विज्ञान नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस साल 8 महीने में 24 स्टूडेंट खुदकुशी कर चुके हैं।

शिक्षा नगरी कोटा में खुदकुशी रोकने के तमाम इंतजाम और दावे विफल साबित हो रहे हैं। शहर के विज्ञान नगर इलाके में रहकर पढ़ाई कर रही छात्रा रिचा ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रिचा झारखंड की राजधानी रांची से कोटा आई थी। वह इलेक्ट्रॉनिक कांपलेक्स रोड नंबर एक पर रहकर नीट की तैयारी कर रही थी।

मई माह में आई थी हॉस्टल में
पुलिस ने बताया कि छात्रा मई में ही हॉस्टल में रहने आई थी। सामने आया है कि देर शाम से ही छात्रा अपने कमरे से बाहर नहीं निकल रही थी। ऐसे में उसकी सहेलियों ने कमरे का गेट खटखटाया लेकिन कोई आवाज नहीं है। जिसके बाद इसकी सूचना हॉस्टल में मौजूद कर्मचारियों को दी गई।

इस साल 24 छात्रों ने किया सुसाइड
कोटा में कोचिंग छात्रों के सुसाइड एक गंभीर विषय बन गया है। इस साल अब तक 24 छात्रों ने कोटा में सुसाइड किया है। जिनमें अधिकतर छात्रों के सुसाइड के पीछे की वजह पढ़ाई को लेकर मानसिक तनाव सामने आया है। पुलिस का कहना है कि देर रात को जिस छात्रा ने सुसाइड किया उसके कमरे से फिलहाल कोई नोट नहीं मिला है ऐसे में परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।