Home देश हमारे पास ऐसी प्रणाली है जो सौ किलोमीटर के दायरे में मौजूद...

हमारे पास ऐसी प्रणाली है जो सौ किलोमीटर के दायरे में मौजूद हथियारों को निशाना बना सकती हैं: जम्मू में सीडीएस

4

जम्मू,
 प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने इस बात पर जोर दिया कि देश के पास ऐसी प्रणालियां मौजूद हैं जो सौ किलोमीटर के दायरे तक मौजूद हथियारों को निशाना बना सकती हैं। चौहान ने कहा इन्हें लक्ष्य अभ्यास के लिए नहीं खरीदा गया है बल्कि इन्हें ''अभियान के दौरान'' इस्तेमाल किया जाएगा।

सीडीएस ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''मैं चाहता हूं कि आप इस प्रदर्शनी को और करीब से देखें। आपको यहां ऐसी प्रणालियां मिलेंगी जो सौ किलोमीटर के दायरे में मौजूद गोला-बारूद को निशाना बना सकती हैं। अगर आप उनसे पूछें, तो लोगों ने इसे खरीदा है। लोगों ने इसे लक्ष्य अभ्यास के लिए नहीं खरीदा है बल्कि उन्हें अभियान के दौरान उपयोग किया जाना है। इसमें से कुछ एक विशेष समय पर हमारे भंडार का हिस्सा होंगी।''

सीडीएस ने सोमवार को यहां शुरू हुए 'नॉर्थ टेक सिम्पोजियम' में स्वदेशी रूप से निर्मित रक्षा प्रणालियों का प्रदर्शन करने के लिए लगाए गए स्टाल का दौरा किया।

एक पत्रकार द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या भारत अपने दुश्मनों को निशाना बनाने के लिए अमेरिका की तरह ड्रोन का उपयोग कर सकता है, सीडीएस ने नई दिल्ली में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के आसपास हालिया सुरक्षा व्यवस्था का उल्लेख किया और कहा कि थलसेना, वायु सेना और नौसेना ने सम्मेलन परिसर के आस-पास और हवाई-अड्डे पर बड़ी संख्या में ड्रोन रोधी प्रणालियां लगाई थीं।

सीडीएस ने कहा कि सशस्त्र बल ड्रोन समस्या से अवगत है और उसने आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में ये उपकरण खरीदे हैं।

जनरल चौहान ने कहा कि भारत दुनिया के प्रमुख रक्षा उत्पादकों में से एक बनकर उभरेगा क्योंकि देश ''आत्मनिर्भरता'' की राह पर आगे बढ़ रहा है, जिसका आह्वान कुछ साल पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।

 

भारत में हथियारों के आयात में पिछले चार-पांच साल में बहुत कमी आई है: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल

जम्मू,
 जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि पिछले चार-पांच साल में भारत में हथियारों के आयात में उल्लेखनीय कमी आना और पिछले वित्त वर्ष में रक्षा निर्यात के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचना नवोन्मेष और स्वदेशी प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

सिन्हा ने यह टिप्पणी जम्मू के बाहरी इलाके में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के जगती परिसर में आयोजित 'नॉर्थ-टेक सिम्पोजियम (उत्तर-प्रौद्योगिकी संगोष्ठि) 2023' में भाग लेने के दौरान की। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

उपराज्यपाल ने सैकड़ों उद्योगों और रक्षा प्रौद्योगिकी स्टार्टअप की संयुक्त रूप से मेजबानी करने के लिए उत्तरी कमान, 'सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स' (एसआईडीएम) और 'आईआईटी-जम्मू' को बधाई दी।

उपराज्यपाल ने कहा, ''यह शिक्षा जगत के लिए गर्व का क्षण है कि 'नॉर्थ-टेक सिम्पोजियम' की स्थापना के बाद पहली बार यह रक्षा प्रदर्शनी आईआईटी जम्मू में आयोजित की जा रही है।''

उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में भारतीय सेना की अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी की क्षेत्र में हुई प्रगति का प्रदर्शन किया जाएगा और रक्षा प्रौद्योगिकियों में अनुसंधान, विकास और नवोन्मेष के लिए सेना, उद्योग और शिक्षा जगत के बीच तालमेल बनाया जाएगा।

सिन्हा ने रक्षा उपकरणों के निर्यातक के रूप में भारत के उद्भव और रक्षा उत्पादन में उसकी आत्मनिर्भरता पर भी प्रकाश डाला।

उपराज्यपाल ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ते देखा है। हम एक जिम्मेदार अंतरिक्ष शक्ति हैं और हमने अपनी रणनीतिक ताकत दिखाई है।''

उन्होंने कहा कि पिछले साल आईएनएस विक्रांत के प्रक्षेपण ने स्वदेशी क्षमताओं को विकसित करने के देश के संकल्प को साबित किया।

उन्होंने कहा, ''पिछले चार-पांच साल में हमारे हथियारों के आयात में काफी कमी आई है और रक्षा निर्यात पिछले वित्त वर्ष में सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है। यह नवोन्मेष और स्वदेशी प्रौद्योगिकी विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।'' सिन्हा ने कहा कि केंद्र ने 2027 तक हथियारों के क्षेत्र में 70 प्रतिशत आत्मनिर्भरता हासिल करने का लक्ष्य रखा है, जो निजी उद्योगों, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में स्टार्टअप के लिए असीमित अवसर प्रदान कर रहा है।