Home मनोरंजन शाहरुख खान की ‘जवान’ ने तोड़े रिकाॅर्ड, वर्ल्डवाइड किया 500 करोड़ का...

शाहरुख खान की ‘जवान’ ने तोड़े रिकाॅर्ड, वर्ल्डवाइड किया 500 करोड़ का कलेक्शन

3

मुंबई
  अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान' ने अपनी रिलीज के पहले सप्ताहांत में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 520.79 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। तमिल फिल्मकार एटली द्वारा निर्देशित फिल्म गत बृहस्पतिवार को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज की गई थी। फिल्म में खान के अलावा, नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं और दीपिका पादुकोण की संक्षिप्त भूमिका है।

‘जवान' के निर्माण में शामिल प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' ने फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की जानकारी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर साझा की। पोस्ट में लिखा गया है, ''बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचते हुए दुनियाभर में कमाए 520.79 करोड़ रुपये। यह सप्ताहांत में अबतक की सबसे ज्यादा कमाई है।''

निर्माताओं के अनुसार, एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जवान' ने पहले दिन 129.6 करोड़ रुपये कमाए थे जो हिंदी सिनेमा की दुनियाभर में पहले दिन इतनी कमाई करने वाली पहली फिल्म है। फिल्म ने दूसरे दिन 110.87 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 144.22 करोड़ रुपये और चौथे दिन 136.1 करोड़ रुपये कमाए।

हालांकि सोमवार को रिलीज के 5वें दिन जवान ने करीब 30 करोड़ का कलेक्शन किया, जो रविवार की कमाई से सीधे 50 करोड़ कम रहा। वीकेंड पर यानि रविवार को चौथे दिन जवान ने 80.1 करोड़ की बंपर कमाई की थी. यानि 5 दिन में जवान करीब 316.16 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।
 

'जवान' एक पिता-पुत्र की कहानी पर आधारित फिल्म है जिसका मुख्य किरदार (खान) विभिन्न समाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर प्रकाश डालता है।  फिल्म में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरैशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा के साथ-साथ संजय दत्त की भी अतिथि भूमिका है। फिल्म कारोबार विशेषज्ञ तरण आदर्श ने कहा कि इस हिंदी फिल्म ने सबसे तेजी से भारत में 250 करोड़ रुपये की कमाई के आंकड़े को छुआ है। उन्होंने ‘एक्स' पर कहा, '' ‘जवान' ने सबसे तेजी से 250 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूकर 'पठान', 'गदर 2', 'केजीएफ 2 (हिंदी)' और 'बाहुबली 2 (हिंदी)' को पीछे छोड़ दिया है। '' ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' की पेशकश ‘जवान' की निर्माता गौरी खान और सह-निर्माता गौरव वर्मा हैं।