Home मध्यप्रदेश काम में गड़बड़ी : 14 मीटर रीडरों की सेवाएं खत्म, 155 का...

काम में गड़बड़ी : 14 मीटर रीडरों की सेवाएं खत्म, 155 का वेतन काटा

5

ग्वालियर

बिजली का कम उपयोग करने के बाद भी अगर बिजली बिल आपके होश उडा रहा है तो सावधान हो जाएं, क्योंकि हो सकता है कि इस गड़बड़ी के पीछे बिजली कंपनी के मीटर रीडर हो सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने रीडिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए 14 आउटसोर्स मीटर रीडर्स की सेवाएं खत्म कर दी हैं।

इनमे भोपाल से लेकर ग्वालियर तक के मीटर रीडर शामिल हंै। इसके अलावा कंपनी ने 155 मीटर रीडरों का इसी गड़बड़ी के कारण वेतन भी काटा है। मीटर रीडरों की इस करतूत के उजागर होने के बाद अब गलत बिलों को सही करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

एमडी के निर्देश, सख्त हो निगरानी
रीडिंग में गड़बड़ी करने वाले मीटर रीडरों को हटाने और वेतन काटने की कार्रवाई के साथ 67 मीटर रीडरों ऐसे भी है जिन्हें चेतावनी पत्र जारी किया गया है। इस पूरे मामले को लेकर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने कंपनी के  अधिकारियों से कहा गया कि लगातार समीक्षा की जाए बिलिंग सबंधी शिकायतें शून्य लेवल पर लाएं और मीटर रीडरों की सख्त निगरानी निष्ठा एप के जरिए रखें।