Home राज्यों से नरेला इंडस्ट्रियल Area में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने मशक्कत से...

नरेला इंडस्ट्रियल Area में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने मशक्कत से पाया काबू

3

नईदिल्ली

दिल्ली के नरेला क्षेत्र के भौरगढ की प्लास्टिक उत्पाद बनाने वाले एक फैक्ट्री में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई थी। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग ने एक दर्जन गाड़ियों को मौके पर रवाना कर दिया।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह छह बजकर 10 मिनट पर भौरगढ में स्थित एक प्लास्टिक की वस्तुएं बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां रवाना की थी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अधिकारी ने आग कहा कि फिलहाल आग लगने का कारण नहीं पता चला है।

वहीं, रविवार को प्रगति मैदान के पास भैरों मार्ग स्थित भैरो मंदिर में सुबह आग लग गई। आग लगने सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग ने कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। दमकल कर्मी ने बताया कि भैरों मंदिर के पास बिजली के तारों में आग लग जाने से मंदिर के गेट के बाहर आग लग गई।