इंदौर
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से रतलाम मंडल से होकर वेरावल एवं वाराणासी (बनारस) स्टेशनों के बीच एक नई ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा मिलेगी। इस ट्रेन का 11 सितंबर को वेरावल स्टेशन से उद्घाटन होगा। यह ट्रेन वेरावल से प्रत्येक सोमवार और वाराणसी से प्रत्येक बुधवार चलेगी।
पश्चिम रेलवे द्वारा शुरू की गई स्पेशल ट्रेन संख्या 12945 वेरावल-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को 4.15 बजे वेरावल से चलेगी। यह ट्रेन रतलाम मंडल के रतलाम स्टेशन पर शाम 7.10 बजे और नागदा रात 8.28 बजे होते हुए अगले दिन दोपहर 2.35 बजे बनारस पहुंचेगी। यह ट्रेन वेरावल से 18 सितंबर से नियमित रूप से चलेगी।
वहीं ट्रेन संख्या 12946 बनारस-वेरावल सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को बनारस से सुबह 7:30 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को रतलाम मंडल के नागदा दोपहर 2.08 बजे, रतलाम दोपहर 2.35 बजे होते हुए शाम 6.45 बजे वेरावल पहुंचेगी। यह ट्रेन बनारस से 13 सितंबर से नियमित सेवा के रूप में चलेगी।