Home खेल आईपीएल 2019 – आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स आज होंगे आमने -सामने

आईपीएल 2019 – आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स आज होंगे आमने -सामने

83

बेंगलुरु। प्लेआॅफ की दौड़ से बाहर हो चुकी रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की निगाहें मंगलवार को आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर उसकी उम्मीदों को ध्वस्त करने पर टिकी रहेंगी। विराट के जांबाज बिना किसी दबाव के घरेलू दर्शकों के सामने दमदार प्रदर्शन कर प्रतिष्ठा बचाने के इरादे से उतरेंगे। राजस्थान रॉयल्स के 12 मैचों से 10 अंक है और प्लेआॅफ की उम्मीदों को बनाए रखने हेतु उसे शेष दोनों मैच जीतने होंगे। राजस्थान पिछले दो मैच जीत चुका है और जीत की लय बनाए रखने उतरेगा। स्टीव स्मिथ , अजिंक्य रहाणे, श्रेयस गोपाल, वरुण एरोन और ओशिन थॉमस दमदार प्रदर्शन करने को बेताब रहेंगे। आरसीबी के 12 मैचों से 8 अंक है। राजस्थान के खिलाफ विराट का प्रदर्शन शानदार रहा है और मेजबान टीम के कप्तान एक बार फिर बड़ी पारी खेल राजस्थान की मुश्किलें बढ़ाना चाहेंगे। एबी डीविलियर्स लय में आ गए तो उन्हें रोकना मुश्किल होगा। इनके बीच हुए पिछले मैच में राजस्थान ने 1 गेंद शेष रहते जीत हासिल की थी। श्रेयस गोपाल ने उस मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों को परेशान किया था। इन दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में जीत-हार के लिहाज से 10-8 से राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है। टीमें (संभावित) रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर- पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, हेनरिक क्लासेन/शिमरोन हेटमायर, गुरकीरत मान, मार्कस स्टोइनिस, शिवम दुबे/टिम साउदी/मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल। राजस्थान रॉयल्स – अजिंक्य रहाणे, लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), एश्टोन टर्नर, रियान पराग, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, ओशिन थॉमस, वरुण एरोन।