Home मध्यप्रदेश ग्वालियर: मुख्यमंत्री ने कहा लाडली बहना योजना नहीं आंदोलन है

ग्वालियर: मुख्यमंत्री ने कहा लाडली बहना योजना नहीं आंदोलन है

9

ग्‍वालियर. ग्वालियर के फूलबाग में लाडली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि लाडली बहना योजना केवल योजना नहीं हैं, बल्कि एक आंदोलन है। जब तक सांस रहेगी तब तक इस योजना को चलाऊंगा। यह योजना बहनों के दुख दूर करने का आंदोलन है। हर खुशी देने का आंदोलन है। मैंने पैसा नहीं सम्मान दिया है। बहनों के लिए कई तरह के काम शुरू करुंगा। बहनों को गरीब नहीं रहने दूंगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्टूबर से 1250 रुपए कर दिए जाएंगे। बढ़ाकर अंत तक 3 हजार रुपए करुंगा। 12 वीं में 60 प्रतिशत बच्चे लाते हैं तो उन्हें लेपटाप के लिए 25 हजार रुपए देंगे। बच्चे स्कूलों में प्रथम, दि्वतीय आएंगे उनहें स्कूटी देंगे। साढ़े चार चौ रुपए में ही लाडली बहनों को गैस कनेक्शन मिलेगा। जो सुविधाएं आपको दी जा सकती है। जिन बहनों के पास रहने के लिए जमीन नहीं है, उन्हें पट्टा दिया जाएगा। भाई का साथ दीजिए, मोदी जी का साथ दीजिए, भाजपा का साथ दीजिए।

सिंधिया ने कहा कांग्रेस को लॉक करो और चाबी चंबल में फेंक दो
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस को अंचल में पूरी तरह से लॉक कर दो और चाबी को चंबल में फेंक दो। कांग्रेस के कार्यकाल में केवल भ्रष्टाचार हुआ। जनता के लिए कुछ नहीं हुआ।

नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि शिवराज कभी खाली हाथ नहीं आते
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अचलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर जनदर्शन यात्रा शुरू की। जन दर्शन यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। मुख्यमंत्री के साथ रथ में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद थे। जगह जगह मुख्यमंत्री का स्वागत लोग कर रहे थे। उनके स्वागत का जवाब भी शिवराज सिंह गर्मजोशी से दे रहे थे। जन दर्शन यात्रा करीब डेढ़ किमी है। यात्रा के बाद मुख्यमंत्री फूलबाग में लाडली बहना सम्मेलन में शिरकत करेंगे और उनके खाते में धनराशि ट्रांसफर करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर आने के बाद अचलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। मंदिर के पुजारियों ने विधिवत पूजा अर्चना कराई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। पूजा अर्चना के बाद सीएम जन आशीर्वाद देंगे। इस दौरान यात्रा के रूट के दोनों तरफ सैकड़ों महिलाएं और बच्चे जमा हो गए। वे सभी मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जन आशीर्वाद यात्रा व लाडली बहना सम्मेलन में भाग लेने के लिए ग्वालियर के महाराजपुरा एयरपोर्ट पर उतर चुके हैं। उनका स्वागत करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मुख्यमंत्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के लिए रवाना हो रहे हैं। जहां पर वे पूजा अर्चना करने के बाद जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे फूलबाग में आयोजि लाडली बहना सम्मेलन में भाग लेंगे।

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान आज ग्‍वालियर से लाड़ली बहनों के खाते में धनराशि अंतर‍ित करेंगे। इस आयोजन से पहले सीएम श‍िवराज ने ट्वीट कर लाड़ली बहनों के नाम संदेश दिया।  श‍िवराज ने कहा- मेरी लाड़ली बहनों को प्रणाम। 10 तारीख फिर आ रही है और इस बार मैं ग्वालियर से ठीक 2 बजे आपके खाते में पैसा डालूंगा। मेरी बहनों, आपकी जिंदगी में खुशी लाना मेरी जिंदगी का लक्ष्य है। उन्‍होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप सुखी हों, आपका मंगल व कल्याण हो, आपका जीवन सुख से आगे बढ़े, इसमें आपका भाई कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

प्रभारी मंत्री ने रोड शो के रूट और कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आज आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं रोड शो की तैयारियों का प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शनिवार की देर शाम जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी गंभीरता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें, जिससे सभी कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित हो सकें। साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था भी सुचारू बनी रहे। प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना की स्वीकृति देने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

प्रभारी मंत्री ने अचलेश्वर मंदिर, सनातन धर्म मंदिर रोड, इंदरगंज, जयेंद्रगंज, नदी गेट व फूलबाग बारादरी तक रोड शो के रूट का जायजा लिया। साथ ही फूलबाग मैदान पर आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय महिला हितग्राही सम्मेलन की तैयारियां भी देखीं। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में शामिल होने आ रहीं बहनाओं सहित अन्य नागरिकों को निर्धारित स्थल तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बुनियादी सुविधाओं को चाक-चौबंद रखने पर भी बल दिया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौर, हरीश मेवाफरोश व दीपक शर्मा, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार व अपर कलेक्टर टीएन सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।