Home मध्यप्रदेश चौथी जिला स्तरीय जीत कुने दो प्रतियोगिता का सफल आयोजन

चौथी जिला स्तरीय जीत कुने दो प्रतियोगिता का सफल आयोजन

5

धार
चौथी जिला स्तरीय जीत कुने दो प्रतियोगिता का आयोजन धार नगर के सेंट जॉर्ज स्कूल में  सफलता पूर्वक हुआ इस प्रतियोगिता में पूरे जिले से लगभग 300  से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें से विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय जीत कुने दो प्रतियोगिता के लिए किया गया जो अगले माह होना संभावित है। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के उपलक्ष्य पर निम्न अतिथि उपस्थित रहे।

आईजीएम कॉलेज joint secretory, डॉ जमील शेख, लायंस क्लब से श्री जे पी त्रिपाठी जी, सक्षम फिटनेस डायरेक्टर श्री धीरेंद्र जायसवाल, प्रेस क्लब सेक्रेटरी श्री चयन राठौड़, डॉ विजय चौधरी, श्री जितेंद्र पाटीदार आदि मौजूद रहे| हार या जीत के बारे में सोचे बिना प्रतियोगिता में उतरना और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना भले ही जीत हो या हार यही एक खिलाड़ी की सर्वश्रेष्ठ कला एवं ताकत होती है इसी से एक खिलाड़ी उत्तम एवं श्रेष्ठ बनता है यह शब्द कार्यक्रम में मौजूद अतिथि श्री जे पी त्रिपाठी  थे|

खेल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है किसी भी शारीरिक खेल को खेलना बहुत जरूरी है ताकि हर प्रकार की बीमारी एवं कम उम्र में होने वाली जान लेवा  बीमारियो से बचा जा सके इसके लिए सर्वश्रेष्ठ मार्शल आर्ट जैसे गेम को बढ़ावा दिया जाए व भाग लिया जाए यह शब्द अतिथि आईजीएम कॉलेज डायरेक्टर डॉ जमील शेख ने की|

धार जिला जीत कुने दो एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सक्षम फिटनेस फॉरएवर जिम के डायरेक्टर श्री धीरेंद्र जायसवाल ने बताया कि सुप्रसिद्ध एवं महान मार्शल आर्टिस्ट ब्रूस ली द्वारा आविष्कृत मार्शल आर्ट के इस खेल के अभ्यास से शरीर स्वस्थ एवं मजबूत होता हैं, एकग्रता बढ़ती हैं, आत्मतविश्वास बढ़ता है, आत्मरक्षा के लिए उपयोगी हैं अतः लड़कियों को विषेषकर इस खेल का प्रशिक्षण लेना ही चाहिए।

प्रतियोगिता में लगभग 20 अलग-अलग संस्थानों से खिलाड़ियों ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शानू जयसवाल, श्रीमती जैकलिन माइकल ने किया । धार के निम्न खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना नाम सुनिश्चित किया।

स्वर्ण पदक : तेजस देवड़ा, युवराज पारचोले, कुणाल इटावदिया, हितांश अग्रवाल, लक्षित बोरदिया
रजत पदक : आदित्य जाट, अनमोल जायसवाल, मानस वर्मा, दिव्यांशु शिवले, वंश वर्मा, सक्षम जायसवाल
कांस्य पदक : अंश चौधरी

इनके अलावा धार से रघुवीर पटेल, राजवीर सिंह पटेल, तन्मय यादव ने अलग-अलग कैटेगरी में पदक प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना नाम सुनिश्चित कर।

कार्यक्रम में प्रथम स्थान ओवरऑल चैंपियनशिप में छत्रपति शिवाजी एकेडमी पीथमपुर, द्वितीय पुरस्कार सी डब्ल्यू एस स्कूल, तृतीय पुरस्कार दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल धार एवं मोस्ट डिसिप्लिनड टीम का पुरस्कार गायत्री संस्कार पब्लिक स्कूल को दिया गया|  आभार जीत कुने दो एसोसिएशन धार के सेक्रेटरी  राहुल बोरासी ने व्यक्त किया।