Home छत्तीसगढ़ भेलवापाल में भालुओं के झुंड ने एक ग्रामीण पर किया हमला

भेलवापाल में भालुओं के झुंड ने एक ग्रामीण पर किया हमला

4

सुकमा

ग्राम भेलवापाल निवासी ग्रामीण माड़वी हूंगा उम्र 55 वर्ष अपने खेत से वापस लौटने के दौरान शनिवार सुबह भालुओं के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सुकमा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेकॉज जगदलपुर रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। ग्रामीण की हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी केअनुसार सुकमा जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम भेलवापाल निवासी ग्रामीण मांडवी हूंगा अपने घर से फसल देखने के लिए खेत की ओर गया हुआ था। खेत से वापसी के दौरान भालुओं का झुंड ग्रामीण माड़वी हूंगा पर हमला कर दिया। हमले से ग्रामीण चीखने चिल्लाने लगा, जिसकी आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लोगों की भीड़ को देखकर भालू भाग गए। जिसके बाद लोगों ने 108 संजीवनी क मदद से घायल ग्रामीण मांडवी हूंगा को उपचार लिए सुकमा जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए बस्तर जिले के मेडिकल कॉलेज डिमरापाल जगदलपुर रवाना कर दिया, बताया जा रहा है कि घायल ग्रामीण की स्थिति नाजुक बनी हुई है।