Home मध्यप्रदेश महाकाल की पूजा-अर्चना के बाद मेहरबान हुए इंद्रदेव : मुख्यमंत्री शिवराज

महाकाल की पूजा-अर्चना के बाद मेहरबान हुए इंद्रदेव : मुख्यमंत्री शिवराज

4

मुरैना
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बारिश न होने के कारण फसलें सूखने के कगार पर थीं, लेकिन महाकालेश्वर भगवान की पूजा के बाद इंद्रदेव मेहरबान हुए हैं। चौहान कल देर शाम सुमावली विधानसभा क्षेत्र के मुंगावली के समीप भारी बारिश के बीच आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा की सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि किसानों की पीड़ा दुख दे रही थी। बरसात न होने से सोयाबीन से लेकर बाजरा सहित अन्य फसलें सूखने के कगार पर थीं। इसके बाद उन्होंने महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना की, जिसके बाद इंद्रदेव प्रदेश पर मेहरबान हुये हैं। इसका प्रतिफल सबके सामने है। उन्होंने कहा कि बरसात अच्छी हो रही है, इससे खरीफ और रबी की फसल अच्छी पैदा होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत अब अक्टूबर से प्रतिमाह 1250 रूपये मिलेंगे और पैसे की व्यवस्था के साथ-साथ इस योजना के तहत 3000 हजार रूपये तक देने का निर्णय सरकार का है। जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इस मौके पर पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा और केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी उपस्थित थे।