Home मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा में पंडित मिश्रा की शिव महापुराण कथा का समापन आज

छिंदवाड़ा में पंडित मिश्रा की शिव महापुराण कथा का समापन आज

3

सिमरिया

सिमरिया हनुमान मंदिर में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की 16 सोमवार शिव महापुराण कथा का अंतिम दिन है। आखिरी दिन कथा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक शुरू होगी, जिसको लेकर दोपहर 12 बजे के बाद कथा का समापन हो जाएगा। समापन अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद में नकुलनाथ मौजूद रहेंगे।

बता दें कि पांच सितंबर से शुरू हुई इस कथा में लाखों श्रद्धालु कथा सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। सिमरिया हनुमान मंदिर में विशेष पंडाल सजाए गए हैं। ऐसे में कथा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

पंडाल में ही रात गुजार रहे श्रद्धालु
पंडित प्रदीप मिश्रा को सुनने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। कुछ श्रद्धालु अपने परिवार के साथ कथा पंडाल में ही रात गुजार रहे हैं।

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा की आयोजन में छिंदवाड़ा सिवनी बालाघाट बैतूल नरसिंहपुर सहित आसपास के जिलों से काफी श्रद्धालु कथा सुनने पहुंचे हैं।