Home छत्तीसगढ़ सिंगल नाम आधे से अधिक सीटों पर तय,गुरु का पेंच फंसा

सिंगल नाम आधे से अधिक सीटों पर तय,गुरु का पेंच फंसा

4

रायपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 90 विधानसभा में से आधे से अधिक सीटों पर लगभग नाम तय कर लिए हैं। स्क्रीनिंग कमेटी में 8 सिंतबर को इन नामों को रखा जायेगा और सेन्ट्रल इलेक्शन कमेटी में जाने के बाद संभवत:जल्द ही इसकी घोषणा भी हो जायेगी ताकि 21 सीटों की घोषणा करने वाली भाजपा पर दबाव बढ़ाया जा सके। कुछ सीटों पर दो-दो नाम का पैनल बना है वहां भी जल्द ही निपटारा हो जायेगा। सूत्र बता रहे हैं कि सभी मंत्रियों की टिकट भी तय है।

केवल एक मंत्री रूद्र गुरु के नाम को लेकर कुछ असमंजस की स्थिति है,क्योकि उन्होने नवागढ़ से चुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर कर दी है,जबकि संसदीय सचिव गुरुदयाल यहां से वर्तमान में विधायक हैं। गुरु के नाम सामने आने की खबर पर संसदीय सचिव के समर्थक रायपुर पहुंचकर अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं। उन्होने इस बात पर नाराजगी जाहिर की गुरु पहले आरंग से थे बाद में अहिवारा आ गए और अब नवागढ़ ..एकमात्र उनके लिए पार्टी के नियम कायदे क्या लागू नहीं होगे। यहां बताना यह भी जरूरी होगा कि एआईसीसी महासचिव वेणुगोपाल संकेत दे चुके हंै कि मंत्रियों को अपने ही विधानसभा सीट से चुनाव लडऩा है यदि नहीं तो वे टिकट से वंचित हो सकते हैं।