Home खेल इस बार 3 वर्ल्ड कप की तुलना में सबसे उम्रदराज टीम, रोहित...

इस बार 3 वर्ल्ड कप की तुलना में सबसे उम्रदराज टीम, रोहित सबसे’बूढ़े’

2

नईदिल्ली
इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. चोट के बाद लौटे विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को बगैर कोई मैच खेले ही टीम में शामिल किया है. जबकि वनडे में खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव को भी जगह मिली है. इन सब आलोचनाओं के बीच एक बात और ध्यान देने योग्य है.

दरअसल, पिछले 3 वर्ल्ड कप में चुनी गई भारतीय टीम से इस बार की स्क्वॉड का एनालिसिस करें, तो इस बार सबसे ज्यादा उम्रदराज टीम चुनी गई है. 15 सदस्यीय टीम में 7 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 30 की उम्र पार कर चुके हैं. इस स्क्वॉड में कप्तान रोहित शर्मा सबसे उम्रदराज हैं, जिनकी उम्र 36 साल है.

शुभमन गिल हैं सबसे कम उम्र के प्लेयर

यदि वर्ल्ड कप स्क्वॉड में सबसे युवा खिलाड़ी यानी सबसे कम उम्र वाले प्लेयर की बात करें, तो इसमें ओपनर शुभमन गिल टॉप पर हैं. मौजूदा वर्ल्ड कप टीम में उनकी सबसे कम उम्र है. वो अभी 23 साल के हैं. जबकि 29 की उम्र टच करने वाले 4 प्लेयर जसप्रीत बुमराह (29), हार्दिक पंड्या (29), मो. सिराज (29) और अक्षर पटेल (29) हैं.

वर्ल्ड कप टीम में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी:

रोहित शर्मा (36), विराट कोहली (34), रवींद्र जडेजा (34), मो. शमी (33), सूर्यकुमार यादव (32), केएल राहुल (31) और शार्दुल ठाकुर (31).

वर्ल्ड कप टीम में युवा खिलाड़ी (30 से कम):

शुभमन गिल (23), ईशान किशन (25), श्रेयस अय्यर (28), कुलदीप यादव (28), जसप्रीत बुमराह (29), हार्दिक पंड्या (29), मो. सिराज (29) और अक्षर पटेल (29).

पिछले 3 वर्ल्ड कप की तुलना में इस बार सबसे उम्रदराज टीम

साल 2023 2019 2015 2011
सबसे उम्रदराज रोहित शर्मा (36 साल) धोनी (37 साल) धोनी (33 साल) सचिन तेंदुलकर (37 साल)
सबसे युवा शुभमन गिल (23 साल) कुलदीप यादव (24 साल) अक्षर पटेल (21 साल) पीयूष चावला (22 साल)

5 अक्टूबर को होगा वर्ल्ड कप का आगाज

– 2011 में चुनी गई टीम इंडिया की औसत उम्र 28.65 साल थी
– 2015 में चुनी गई टीम की औसत आयु 27.36 साल ही थी
– 2019 में चुनी गई टीम की औसत आयु 29.92 साल थी
– इस बार चुनी गई भारतीय टीम की औसत आयु 30.07 है.

 

बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. न्यूजीलैंड पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड से ही हारी थी. इस बार वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर.

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल:

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान,  दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु