सुंदरम होम फाइनेंस किफायती आवास क्षेत्र में करेगी विस्तार
चेन्नई
सुंदरम होम फाइनेंस ने किफायती आवास क्षेत्र में 35 लाख रुपये तक के गृह ऋण की पेशकश के लिए विस्तार योजनाएं तैयार की हैं। एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सुंदरम होम फाइनेंस, सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है। अक्टूबर 2022 में लघु व्यवसाय ऋण खंड में प्रवेश करने के बाद 35 लाख रुपये तक के गृह ऋण की योजना के साथ उसने अपने काम में और विविधीकरण किया है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक लक्ष्मीनारायण दुरईस्वामी ने कहा, ‘‘यह आम विस्तार है जो हम शुरू से ही करते आ रहे हैं। दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में खुदरा ग्राहक वर्ग पर ध्यान केंद्रित करना हमारी विकास योजनाओं का एक अभिन्न अंग है।''
केंद्र सरकार ने भी किफायती आवास क्षेत्र में छोटे ग्राहकों पर ध्यान केंद्रित करने का इरादा स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि हम इस क्षेत्र को अच्छी तरह से समझते हैं और इस क्षेत्र में मिलने वाले अवसर का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं।'' दुरईस्वामी ने कहा, ''हमें लगता है कि हमारे लिए इस (किफायती आवास क्षेत्र) खंड में दीर्घ अवधि में तेजी से बढ़ने की क्षमता है।’
टाटा स्टील कर्मचारियों को वार्षिक बोनस के तौर पर 314.70 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी
जमशेदपुर
निजी इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने टाटा वर्कर्स यूनियन (टीडब्ल्यू) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद वर्ष 2022-2023 के लिए कर्मचारियों को वार्षिक बोनस के रूप में 314.70 करोड़ रुपये का कुल भुगतान करने की घोषणा की।
कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, समझौता ज्ञापन के तहत कंपनी के सभी उपयुक्त प्रभागों के पात्र कर्मचारियों के लिए वार्षिक बोनस के रूप में कुल भुगतान की राशि 314.70 करोड़ रुपये होगी। वर्ष 2022-23 के लिए देय न्यूनतम तथा अधिकतम वार्षिक बोनस क्रमश 42,561 रुपये और 4,61,019 रुपये होगा।
विज्ञप्ति के अनुसार, जमशेदपुर के उपश्रमायुक्त राकेश प्रसाद की मौजूदगी में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन, उपाध्यक्ष (एचआरएम) अत्रेयी सान्याल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रबंधन की ओर से और अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, महासचिव सतीश कुमार सिंह, टीडब्ल्यूयू तथा अन्य पदाधिकारियों ने यूनियन की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
वित्त संस्थान सुनिश्चित करें कि ग्राहक अपने उत्तराधिकारियों को नामित करें : वित्त मंत्री
मुंबई
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों तथा वित्त संस्थानों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि उनके ग्राहक अपने उत्तराधिकारी को नामित करें, जिससे बिना दावा की धन राशि को कम करने में मदद मिल सके।
सीतारमण ने यहां ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) में कहा, ‘‘मैं चाहती हूं कि बैंकिंग प्रणाली, वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र (सहित) म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार… हर कोई यह ध्यान रखे कि जब कोई अपने (ग्राहक के) पैसे का लेनदेन करता है, तो संगठनों को भविष्य के बारे में सोचना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि वे (ग्राहक) अपने उत्तराधिकारी को नामित करें, उनका नाम और पता दें।''
एक रिपोर्ट के अनुसार, केवल बैंकिंग प्रणाली में 35,000 करोड़ रुपये से अधिक ऐसी राशि है जिस पर किसी का दावा नहीं है, जबकि ऐेसा कुल धन करीब एक लाख करोड़ रुपये से अधिक बताया गया है। सीतारमण ने कहा कि 'टैक्स हैवेन' (कर पनाहगाह देश) और पैसे की 'राउंड ट्रिपिंग' जिम्मेदार वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र के लिए खतरा है।
'राउंड ट्रिपिंग' से तात्पर्य किसी कंपनी के बिक्री उत्पन्न करने के लिए किसी अन्य को संपत्ति बेचने और फिर बाद में उसे वापस खरीदने से है। वित्त मंत्री ने फिनटेक कंपनियों से साइबर सुरक्षा में निवेश करने का आग्रह किया और कहा कि विश्वास बेहद महत्वपूर्ण है।