Home छत्तीसगढ़ CG में लौटा मानसून, बस्तर में अति भारी बारिश के आसार

CG में लौटा मानसून, बस्तर में अति भारी बारिश के आसार

2

रायपुर

कुछ दिनों के मानसून ब्रेक के बाद एक बार फिर से मानसून की सक्रियता बढ़ने लगी है और इसके चलते प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश भी शुरू हो गई है। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार व बुधवार को प्रदेश भर में व्यापक वर्षा के आसार है। साथ ही दक्षिण छत्तीसगढ़ में तो भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है। वहीं रायपुर व अन्य क्षेत्रों में बादल छाने के साथ ही हल्की से मध्यम वर्षा होगी।

बीते दो-तीन दिनों से प्रदेश के मौसम में हुए बदलाव के चलते अब बारिश हो रही है और इसके चलते अधिकतम तापमान में भी गिरावट शुरू हो गई है। साथ ही मौसम में भी ठंडकता लौटी है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का रुख इस प्रकार ही बना रहेगा। बारिश के चलते मौसम में ठंडकता बने रहेगी। सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस प्रकार अधिकतम व न्यूनतम तापमान दोनों सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा।