लखनऊ
लखनऊ में रेवतापुर गांव में 30 अगस्त को छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा को चाकू से ताबड़तोड़ 16 वार कर मरणासन्न करने के मामले में पुलिस अधिकारी पांच दिन बाद हरकत में आए हैं। घटना में नागरिकों का गुस्सा बढ़ता देख डीसीपी पूर्वी ने सोमवार शाम को वृन्दावन चौकी प्रभारी अरविन्द कुमार को निलम्बित कर दिया गया। विकास पाण्डेय अब नए प्रभारी होंगे। एसीपी कैंट अभिनव ने सोमवार को लोगों को सुरक्षा का एहसास कराने की कोशिश की। साथ ही निर्णय लिया कि इलाके में पुलिस बूथ खोला जायेगा। इसमें एक सब इंस्पेक्टर, दो सिपाही और दो महिला सिपाही मुस्तैद रहेंगे।
24 घंटे गश्त होगी
इस घटना को लेकर पर्वतीय समाज के लोगों में भी गुस्सा था। एसीपी अभिनव ने यहां की महिलाओं की समस्याओं को सुना। साथ ही कहा कि पुलिस उनकी मदद को हमेशा तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि इस इलाके में 24 घंटे गश्त की व्यवस्था की जा रही है।
क्षेत्रीय महिला अपराध प्रभारी बनी पारुल एडीसीपी पूर्वी सै.अली अब्बास ने बताया कि सब इंस्पेक्टर पारुल पाण्डेय को क्षेत्रीय महिला अपराध प्रभारी बनाया गया है। पारुल लगातार मोहल्ले की महिलाओं और बच्चों के सम्पर्क में रहेगी।