Home मध्यप्रदेश प्रदेश में मौसम ने ली करवट, जबलपुर में बारिश; डिंडोरी-बालाघाट में अति...

प्रदेश में मौसम ने ली करवट, जबलपुर में बारिश; डिंडोरी-बालाघाट में अति भारी पानी गिरने का अलर्ट

7

भोपाल

प्रदेश में बारिश का ब्रेक खत्म हो गया है। अगले तीन दिन तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने डिंडोरी और बालाघाट जिले में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां 24 घंटे में 2.5 से 6 इंच तक बारिश हो सकती है। जबलपुर, सागर, रीवा समेत प्रदेश के 12 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। भोपाल में भी बारिश होगी। इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन में भी बादल छाए रहेंगे।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से साइक्लोनिक सर्कुेलेशन एक्टिव है। इससे लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो गया है। मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में तेज बारिश होने का अनुमान है। यह सिस्टम 18 से 19 सितंबर तक एक्टिव रह सकते हैं।