Home मध्यप्रदेश जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों से कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने ली रिपोर्ट

जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों से कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने ली रिपोर्ट

3

भोपाल

स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह के पास जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों ने दावेदारों के नाम बंद लिफाफे में सौंप दिए हैं। इन लिफाफों को बाद में खोला जाएगा। इससे पहले जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारीयों की बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के चेयनमैन भंवर जितेंद्र सिंह ने ली।

बैठक में कमलनाथ ने कहा कि हमारे जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों ने इमानदारी के साथ हर विधानसभा क्षेत्र से जो-जो दावेदारी कर रहे हैं, उनके नाम भेजे हैं। नाथ ने कहा कि टिकट दिए जाने में इस बार संगठन को ही महत्व दिया जाएगा। ऊपर से किसी को टिकट इस बार नहीं दिए जाएग। संगठन जमीन पर बहुत मेहनत कर रहा है। इसलिए संगठन की भावना के अनुरूप ही टिकट की सिफारिश की जाएगी।

इस बैठक के बाद स्क्रीनिंग कमेटी के चेयनमैन और सदस्यों ने इसके बाद वन-टू-वन चर्चा की। जिसमें उन्होंने हर जिला अध्यक्ष और प्रभारी से उस क्षेत्र के विधाानसभाओं को लेकर विस्तार से जाना। दिन भर आज स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमेन और सदस्य सभी से बात करते रहे।