Home राज्यों से आज से दिल्ली में 2 दिन का ‘मिनी लाॅकडाउन’, कहां-कहां जाने पर...

आज से दिल्ली में 2 दिन का ‘मिनी लाॅकडाउन’, कहां-कहां जाने पर रोक

2

नईदिल्ली
भारत की राजधानी दिल्ली में होने जा रहे जी-20 समिट की तैयारियां जोरों-शोरोंं से जारी हैं। इस बीच शनिवार और रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। शनिवार को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल आगामी 9 सितंबर जैसी और रविवार को होने वाली रिहर्सल आगामी 10 सितंबर के कार्यक्रम की तरह होगी। दोनों दिन तीन-तीन बार काफिले दिल्ली की सड़कों पर रिहर्सल के लिए निकलेंगे।

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वह शनिवार को नई दिल्ली से बचकर निकलें। इसके अलावा रविवार को नई दिल्ली के साथ राजघाट के आसपास भी यातायात प्रभावित होने की संभावना है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, जी-20 की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान शनिवार सुबह लगभग 830 बजे से विभिन्न होटलों से गाड़ियों के काफिले प्रगति मैदान स्थित सम्मेलन स्थल के लिए निकलेंगे।

यहां हो सकती है परेशानी रिहर्सल के चलते नई दिल्ली के कई इलाके सुबह 830 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रभावित रहेंगे। प्रगति मैदान से शाम 430 बजे काफिले अपने-अपने होटलों के लिए निकलेंगे। इस दौरान शाम 430 बजे से 6 बजे तक नई दिल्ली सहित कुछ इलाकों में यातायात प्रभावित हो सकता है। इसके बाद शाम 7 बजे काफिले एक बार फिर होटल से प्रगति मैदान में गाला डिनर के लिए आएंगे और रात 10 बजे के बाद वापस होटलों के लिए निकलेंगे। इसकी वजह से शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक एक बार फिर यातायात प्रभावित रहने की संभावना है।

आम लोगों के लिए दस दिन राष्ट्रपति भवन बंद जी20 शिखर सम्मेलन से संबंधित तैयारी कार्य के कारण आम जनता के लिए राष्ट्रपति भवन का दौरा 10 दिनों तक बंद रहेगा। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान में कहा है कि सम्मेलन से संबंधित तैयारी कार्य के कारण आम जनता के लिए राष्ट्रपति भवन का दौरा 1 से 10 सितंबर बंद रहेगा।

रेलवे स्टेशन जाने के लिए

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए यात्री अपने निजी वाहनों के अलावा ऑटो-टैक्सी का उपयोग कर सकते हैं। सड़क यात्रा के दौरान उन्हें देरी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलने की सलाह दी है।

एयरपोर्ट का रास्ता

एयरपोर्ट जाने के लिए निजी वाहनों और ऑटो-टैक्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं। सड़क के रास्ते यात्रा के दौरान उन्हें कुछ जगहों पर अतिरिक्त समय लग सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को इसे ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलने की सलाह दी है। जाम से बचने को एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं।

उत्तर-दक्षिण के लिए इन मार्गों का प्रयोग करें

● रिंग रोड आश्रम चौक, सराय काले खां, महात्मा गांधी मार्ग, आईपी फ्लाईओवर, महात्मा गांधी मार्ग, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, रिंग रोड, मजनू का टीला

● एम्स चौक से रिंग रोड धौला कुआं, रिंग रोड, बरार स्कवॉयर, नारायणा फ्लाईओवर, राजौरी गार्डन जंक्शन, पंजाबी बाग जंक्शन, आजाद पुर चौक

पूर्व-पश्चिम आने-जाने के लिए ये हैं रास्ते

● डीएनडी फ्लाईओवर रिंग रोड, आश्रम चौक, मूलचंद अंडरपास, एम्स चौक, धौला कुआं, बरार स्कवॉयर, नारायणा फ्लाईओवर, युधिष्ठिर सेतु, बुलवर्ड रोड, रानी झांसी रोड, न्यू रोहतक रोड और पंजाबी बाग चौक