Home मनोरंजन रोहित शेट्टी ने शिव ठाकरे और अर्चना गौतम को जमकर लगाई फटकार

रोहित शेट्टी ने शिव ठाकरे और अर्चना गौतम को जमकर लगाई फटकार

2

मुंबई

'बिग बॉस 16' को खत्म हुए काफी वक्त बीत गया है। लेकिन शायद शिव ठाकरे और अर्चना गौतम अभी-भी उसी खुमार में जी रहे हैं। अब तो रोहित शेट्टी ने भी इनको याद दिला दिया है कि 'खतरों के खिलाड़ी 13' बिग बॉस नहीं है। शो का एक प्रोमो आया है, जिसमें वह दोनों ही कंटेस्टेंट को फटकारते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनकी डांट के आगे दोनों की ही घिग्घी बंध गई है। उन्होंने कहा कि उनके सामने अच्छे-अच्छों की पतलून गीली हो जाती है, तो आवाज नीची करके बात करें। साथ ही अर्चना गौतम से शो छोड़कर जाने के लिए कह दिया। क्या हुआ ऐसा, आइए बताते हैं।

शो के जारी नए प्रोमो में रोहित शेट्टी सीधे अर्चना से पूछते हैं कि आखिर चल क्या रहा है? इस पर सिर झुकाए और दोनों गाथ कान के पास रखे एक्ट्रेस सॉरी बोलती हैं। फिर होस्ट कहते हैं, 'हम बेवकूफ नहीं हैं यहां पर, हमारी टीम इतनी मेहनत करती है। ये सुबह से तैयारी चल रही होगी। एक दिन पहले रिहर्सल हुआ होगा। और आप पहले भी इसी तरह का पानी का स्टंट था, आपने नहीं किया था। या तो आप आज डिसाइड करो या शो छोड़कर आज चले जाओ। मस्ती मजाक सब एक तरफ है। और जहां आप लोग अपनी स्ट्रैटजी बनाते हैं, वहां मेरी पर्सनली हट जाती है।'

अर्चना के बाद शिव को पड़ी डांट
इसके बाद रोहित शेट्टी कहते हैं, 'जब हमने एक डिसाइड कर लिया है कि हमारा स्टंट क्या है। तो डीनो आप लोगों ने स्ट्रैटजी क्यों बनाई कि हम लोग किसी को धक्का नहीं मारेंगे।' डीनो बोलते हीं कि बीच में शिव बीच में आ जाते हैं और कहते हैं डीनो ने अकेले ही बनाया तो रोहित शेट्टी बुरी तरह चिल्ला पड़ते हैं। कहते हैं, 'मैं तुम सबकी बात कर रहा हूं शिव। हम यहां आप लोगों को बेवकूफ लग रहे हैं? और शिव बिग बॉस नहीं है ये। मुंह पर बोल रहा हूं। अगली बार से मेरे शो पर ये भाषा इस्तेमाल नहीं करना कि आओ दिखाता हूं।'

शिव ठाकरे ने कही थी ये बात
प्रोमो में वो हिस्सा भी दिखाया जाता है, जहां टास्क के दौरान शिव ठाकरे दूसरे खिलाड़ियों से कहते हैं कि 'गंदगी शुरू करने के लिए बोल रहे है, तो आगे जब तक मैं हूं ना, तब तक गंदगी करूंगा। धक्का, मुक्की, मारपीट यही करेगा मैं।' इसी पर रोहित कहते हैं कि वह स्टंट मैन हैं। और अच्छे-अच्छों की पतलून स्टंट में गीली होती देखी है, तो मेरे सामने आवाज ऊंची न ही करो तो बेहतर है।