Home खेल कब, कहां और कैसे देखें इंडिया वर्सेस पाकिस्तान महामुकाबला ऑनलाइन लाइव

कब, कहां और कैसे देखें इंडिया वर्सेस पाकिस्तान महामुकाबला ऑनलाइन लाइव

5

 नई दिल्ली
एशिया कप 2023 में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान बहुप्रतीक्षित मुकाबला आज यानी 2 सितंबर को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। टीम इंडिया एशिया कप में अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ करेगी, वहीं बाबर आजम की टीम का यह इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला होगा। पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ पहला मुकाबला खेलकर एशिया कप 2023 का आगाज किया था, उस मैच में मैन इन ग्रीन ने 238 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। हालांकि पाकिस्तान का असली टेस्ट आज होने वाला है। 2 बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी पाकिस्तान की टीम का इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। वनडे फॉर्मेट में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबला 13 बार खेला गया है जिसमें भारत ने 7 बार जीत दर्ज कर अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं पाकिस्तान 5 बार जीता है। इन दोनों के बीच खेले गए एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया है। भारत की नजरें आज के मुकाबले में अपने रिकॉर्ड को बेहतर करने पर होगी, वहीं पाकिस्तान भारत के करीब आना चाहेगा। आइए इस इंडिया वर्सेस पाकिस्तान महामुकाबले से पहले कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

शाहीन अफरीदी के खिलाफ क्या होगी टीम इंडिया की रणनीति, कप्तान रोहित शर्मा ने किया एक्सप्लेन
 

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2023 का तीसरा मैच कब खेला जाएगा?

IND vs PAK एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला 2 सितंबर शनिवार को खेला जाएगा।

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान 'महामुकाबला' आज, दोनों टीमों के इन स्टार खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें

 India vs Pakistan एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

IND vs PAK एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2023 का तीसरा मैच भारतीय समयानुसार 3 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान, रोहित शर्मा और बाबर आजम, मैदान पर आधे घंटे पहले ढाई बजे उतरेंगे।