जगदलपुर
कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवारों को 48 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई है। जिसके तहत् तहसील लोहण्डीगुड़ा ग्राम पारापुर निवासी राधामनी की मृत्यु बिजली गिरने से पति श्री रघु को, ग्राम चालकीगुड़ा की कुमारी पलक की मृत्यु पानी में डूबने से पिता श्री फूलसिंह ठाकुर को, ग्राम मिचनार की मुन्नी की मृत्यु सांप काटने से पति श्री जयसिंह को और सोमड़ी की मृत्यु पानी में डूबने से पिता श्री मड्डा को, ग्राम ककनार की सुबति की मृत्यु सांप काटने से पिता श्री चमरा कश्यप को और रैती कश्यप की मृत्यु पानी में डूबने से पति श्री सन्नूराम कश्यप को, ग्राम गढि?ा के रघुनाथ की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नी श्रीमती सोनारी को, ग्राम कस्तुरपाल निवासी ना.बा. गणेश कारटामी की मृत्यु सांप काटने से माता मंजली कारटामी को, तहसील नानगुर ग्राम गुडि?ा छिरकापारा निवासी कुमारी सुकल की मृत्यु पानी में डूबने से पिता श्री लखमु नाग को, ग्राम बिरनपाल तोंगपारा निवासी सोनुराम बघेल की मृत्यु सांप काटने से पत्नी श्रीमती सोमड़ी को और तहसील भानपुरी ग्राम बेसोली तहसील निवासी शंकर राम की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नी श्रीमती सुकबती बघेल को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति दी गई है। उक्त स्वीकृत सहायता राशि संबंधित हितग्राहियों के बैंक खाते में हस्तांतरित किए जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदारों को दिए गए हैं।