Home छत्तीसगढ़ वाराणसी रेलवे स्टेशन के यार्ड के आधुनिकरण कार्य से यातायात प्रभावित

वाराणसी रेलवे स्टेशन के यार्ड के आधुनिकरण कार्य से यातायात प्रभावित

4

बिलासपुर

अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत वाराणसी रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग कार्य किया जाएगा। यह कार्य 2 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक किया जायेगा।इस कार्य होने कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाडि?ो का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द होने वाली गाड़ी
11 सितम्बर से 15 अक्टूबर, तक बरौनी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15231 बरौनी झ्रगोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
12 सितम्बर से 16 अक्टूबर  तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15232 गोंदिया -बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियाँ –
1, 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29 सितम्बर, 4, 6, 11 एवं 13 अक्टूबर, 2023 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-सुल्तानपुर- अयोध्या कैंट-अयोध्या-नौतनवा होकर रवाना होगी।
1, 03, 08, 10, 15, 17, 22, 24 एवं 29 सितम्बर, 01, 06, 08 एवं 13 अक्टूबर, को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौतनवा-अयोध्या-अयोध्या कैंट- सुल्तानपुर- प्रयागराज जंक्शन होकर रवाना होगी।
1, 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक छपरा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी शहर होकर रवाना होगी।
19 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी शहर होकर रवाना होगी।