Home खेल शाहीन अफरीदी की चोट को लेकर चिंता में पाकिस्तान, भारत के खिलाफ...

शाहीन अफरीदी की चोट को लेकर चिंता में पाकिस्तान, भारत के खिलाफ अगला मुकाबला

5

नई दिल्ली

भारत के खिलाफ एशिया कप 2023 के महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की चोट ने मेजबान टीम की मुश्किलें बढ़ा दी है। नेपाल के खिलाफ हुए मुकाबले में शाहीन अफरीदी ने जोरदार गेंदबाजी की, मगर 5 ओवर के बाद ही उन्होंने मैदान छोड़ दिया। इस दौरान फील्ड के बाहर उनके साथ पाकिस्तान टीम के फिजियो और डॉक्टर भी मौजूद थे। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने मैदान पर वापसी जरूर की, मगर उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। महज तीन दिन के अंदर भारत के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले अफरीदी जैसे मुख्य खिलाड़ी का चोटिल होना पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय है। शाहीन अफरीदी की चोट पर पाकिस्तान के पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज वकार यूनिस ने कहा 'मुझे नहीं फर्क पड़ता अगर थर्ड मैन या फाइनल लेग पर तेज गेंदबाजों के साथ फिजियो खड़ा हो। लेकिन जब डॉक्टर आता है तो थोड़ी चिंता बढ़ जाती है। शाहीन के आस-पास दोनों हैं।' अगर अफरीदी के साथ कोई समस्या है तो उन्हें उसे हटा देना चाहिए। वह पाकिस्तान के लिए एक मूल्यवान संपत्ति है।शाहीन अफरीदी ने नेपाल के खिलाफ गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाए। उन्होंने अपने 5 ओवर में 27 रन खर्च किए।

बाबर आजम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। फखर जमन ने पहले ही ओवर में दो चौके लगाकर टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की, मगर नेपाल के गेंदबाजों ने जोरदार वापसी करते हुए पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर किया। एक समय ऐसा आ गया था जब मेजबान टीम ने 25 रन पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाज, फखर जमन और इमाम उल हक, के विकेट खो दिए थे। तब बाबर आजम ने मोहम्मद रिजवान (44) के साथ 86 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला।

अजीबो-गरीब अंदाज में मोहम्मद रिजवान के रन आउट होने के बाद पाकिस्तान ने 13 रन के अंतराल में आगा सलमान का भी विकेट खो दिया था। पाकिस्तान एक बार फिर मुश्किल में था क्योंकि नेपाल जैसी टीम के खिलाफ उनका स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 125 रन था। तब बाबर आजम का साथ देने आए इफ्तिखार अहमद ने वनडे करियर का पहला शतक जड़ते हुए टीम को 300 के पार पहुंचाया। इफ्तिखार ने 71 गेंदों पर 11 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 109 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं बाबर आजम ने एशिया कप के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 151 रन बनाए। बाबर ने इस दौरान 131 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 4 छक्के जड़े।

343 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में मेहमान टीम को दो झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया था, वहीं नसीम शाह ने भी अपने पहले ओवर में 1 विकेट चटकाया। 14 रन पर 3 विकेट खोने के बाद नेपाल के लिए आरिफ शेख (26) और सोमपाल कामी (28) ने 59 रनों की साझेदारी कर थोड़ी बहुत उम्मीद जताई थी, मगर इस जोड़ी के टूटने के बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। शादाब खान ने इस दौरान सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।