इंदौर
वर्तमान में किसी प्रभावी मौसम प्रणाली के सक्रिय नहीं रहने से मानसून अभी थमा हुआ है। वर्षा का दौर थमने के कारण अब पूरे प्रदेश में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रदेश के 25 शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। सर्वाधिक 35.1 डिग्री तापमान ग्वालियर में रिकार्ड किया गया।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, बुधवार को हल्के बादल छाए रहेंगे और दिन में धूप निकलने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, मानसून द्रोणिका भी अपनी सामान्य स्थिति से ऊपर चली गई है। इस वजह से अभी तीन-चार दिन तक वर्षा की उम्मीद नहीं है। इंदौर में मंगलवार सुबह हल्के बादल छाए रहे और धूप भी निकली। पश्चिमी हवा 27 किमी प्रति घंटा की गति से चली।