Home राज्यों से जी-20 से पहले दिल्ली को मिली चार सौ नई इलेक्ट्रिक बस सितंबर...

जी-20 से पहले दिल्ली को मिली चार सौ नई इलेक्ट्रिक बस सितंबर में चलाने की तैयारी

4

नईदिल्ली

जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले 400 नई इलेक्ट्रिक बस पांच या छह सितंबर को सड़कों पर उतारने की तैयारी है। इसको लेकर दिल्ली परिवहन विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

सोमवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मायापुरी इलेक्ट्रिक बस डिपो का दौरा किया। यहां से 100 बसों का एक साथ परिचालन किया जाना है। परिवहन मंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि पहले से सुनिश्चित कर लें कि बसों का चार्जिंग सिस्टम पूरी तरह से काम करें। बताया जा रहा है कि 200 नई इलेक्ट्रिक बसें आ चुकी हैं और 200 जल्द आने वाली हैं। इसके बाद राजधानी में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर 800 हो जाएगी।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने इस वर्ष के अंत तक 1500 नई इलेक्ट्रिक बसों को बेड़े में शामिल करने का लक्ष्य रखा है, जिसके तहत चरणबद्ध तरीके से इन बसों को बेड़े में शामिल करने का काम चल रहा है। साथ ही दिल्ली सरकार 55 से अधिक बस डिपो को इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के तौर पर तब्दील करने का काम कर रही है, जिसमें से करीब 50 फीसदी को परिवर्तित किया जा चुका है।