Home मध्यप्रदेश बहू की मौत के सात साल बाद सास को मिला 82 लाख...

बहू की मौत के सात साल बाद सास को मिला 82 लाख का मुआवजा

6

इंदौर

इंदौर में सड़क हादसे में जान गंवा चुके बेटे के अलावा बहू की मौत का 82 लाख रुपए मुआवजा भी सास के खाते में जमा होगा। यह फैसला स्थानीय अदालत ने दिया है। बहू-बेटे की मौत के ऐवज में उन्हें कुल 1.31 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। आमतौर पर सास को बहू का नॉमिनी नहीं माना जाता लेकिन इस केस में ऐसा हुआ है। इतनी बड़ी मुआवजा राशि के पीछे भी कोर्ट में लंबी बहस चली और सात साल बाद 25 अगस्त को फैसला आया।

जान गंवाने वाला बेटा जहां व्यापार के साथ सेल्स एक्जीक्यूटिव भी था तो बहू पंजाब नेशनल बैंक में मैनेजर के ओहदे पर थी। मुआवजा राशि नेशनल इंश्योरेंस कंपनी को बुजुर्ग सास के खाते में जमा करेगी।

मामला निवासी स्कीम 94 के रहने वाले 29 वर्षीय आयुष और पत्नी श्वेता दीक्षित (28) की मौत से जुड़ा है। दोनों 16 नवम्बर 2016 की रात 1.30 बजे होटल से खाना खाकर लौट रहे थे। तेज रफ्तार कार बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे के पास खड़े कंटेनर में घुस गई। दोनों की मौत हो गई।

श्वेता की सास मालती देवी और ससुर गौरीशंकर दीक्षित (53), देवर दिव्यांश ने कोर्ट में क्लेम केस लगाया। चार दिन पहले कोर्ट ने ब्याज सहित 1.31 करोड़ रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया। चूंकि केस की सुनवाई के दौरान ही ससुर चल बसे इसलिए पूरी राशि सास के खाते में जमा करने के आदेश दिए गए हैं।

बैंक मैनेजर थी बहू, बेटे की भी थी दुकान

आयुष और श्वेता दीक्षित की शादी तीन साल पहले हुई थी। उनकी संतान नहीं थी। फरियादी पक्ष ने सेल्स एक्जीक्यूटिव आयुष की मौत के ऐवज में 1.10 करोड़ रुपए तथा बैंक मैनेजर पत्नी श्वेता की मौत के मामले में 1.20 करोड़ रुपए की क्लेम मांगा गया था। इसके पीछे तर्क दिए गए।

बताया गया कि आयुष की कन्नौद में पतंजलि प्रोडक्ट्स की दुकान थी। इससे वह हर साल 3 लाख रुपए कमाता था। सेल्स एग्जीक्यूटिव भी था जिससे 45 हजार रुपए हर महीने सैलरी मिलती थी। उम्र मात्र 29 साल थी और हेल्दी था। अगर मौत ना होती तो वो आने वाले बरसों में वह इससे भी ज्यादा कमाता।

आयुष की पत्नी श्वेता शर्मा (दीक्षित) की कमाई को लेकर तर्क दिए कि बैंक मैनेजर होने से उसकी पगार 60 हजार रुपए प्रति महीना थी। 28 साल की और पूरी तरह हेल्दी थी। बैंक उसे हाउस एलाउंस अलग से देता था। नियमों के तहत प्रमोशन, इन्क्रीमेंट सहित अन्य लाभ व सुविधाएं भविष्य में भी मिलती लेकिन हादसा हो गया। इन सभी पहलुओं को देखने की अपील कोर्ट से की गई।