Home छत्तीसगढ़ चंदूलाल चंद्राकर चिकित्सा महाविद्यालय में आग से सुरक्षा पर व्याख्यान व प्रशिक्षण

चंदूलाल चंद्राकर चिकित्सा महाविद्यालय में आग से सुरक्षा पर व्याख्यान व प्रशिक्षण

6

दुर्ग

चंदूलाल चंद्राकर चिकित्सा महाविद्यालय व सम्बद्ध अस्पताल न सिर्फ रोगियों को उत्कृष्ट चिकित्सा प्रदान कर रहा है बल्कि यहाँ पदस्थ चिकित्सा शिक्षकों और कर्मचारियों की भी सुरक्षा के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है।

इसी क्रम में विगत दिनों आग से सुरक्षा पर एक विशेष व्याख्यान कर प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया जिसमें अग्नि शमन के जिला कमॉनडेंट नागेंद्र सिंह ने आग और उसके प्रकार, आग लगने के विभिन्न कारणों व उन्हें बुझाने के लिए प्रयुक्त होने वाले यंत्रो का विस्तृत वर्णन किया और उनके प्रयोग का प्रदर्शन भी किया, तत्पश्चात अस्पताल के कर्मचारियों को भी इनका स्वयं प्रयोग करने का अभ्यास करवाया जो कि कर्मचारियों के लिए बेहद रोमांचक अनुभव रहा। इस महत्वपूर्ण जानकारी व ट्रेनिंग के लिए अस्पताल अधीक्षक एवं कर्मचारियों ने अग्नि शमन विभाग व उनके जवानो का आभार व्यक्त किया।