Home मध्यप्रदेश रेत के ओवरलोड वाहन जब्त, अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण के विरूद्ध कार्यवाही...

रेत के ओवरलोड वाहन जब्त, अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण के विरूद्ध कार्यवाही जारी

3

 मंडला

खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन एवं अवैध भंडारण के विरूद्ध सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में डिण्डौरी रोड के ग्राम पौड़ी में एक वाहन ट्रक क्रमांक एमपी 28 एच 2013 को खनिज रेत उल्लेखित मात्रा से अधिक मात्रा में परिवहन किये जाने के दौरान जब्त किया गया। इसी प्रकार जबलपुर रोड में ग्राम तिंदनी में वाहन डम्फर क्रमांक एमपी 20 एचबी 3967, तथा एमपी 20 एचबी 7838 द्वारा खनिज रेत के परिवहन के दौरान नियमानुसार अभिवहन पारपत्र में अंकित मात्रा से अधिक (ओव्हर लोड) के अवैध परिवहन की गतिविधि में संलिप्त पाए जाने के कारण खनिज विभाग द्वारा जब्त किया गया। वाहनों को जब्त कर शासकीय अभिरक्षा थाना कोतवाली मण्डला की सुपुर्दगी में दिया गया। वाहनों के विरूध म0प्र0 खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत् प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है।