Home राज्यों से झारखंड झारखंड में पहली बार रोड शो करेंगे पीएम मोदी

झारखंड में पहली बार रोड शो करेंगे पीएम मोदी

85

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज झारखंड में पहला रोड शो करने वाले हैं। रोड शो रांची में होगा, पीएम शाम 6:25 बजे दुगार्पुर से रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां सीएम समेत प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद रोड शो शुरू होगा। पीएम 6:30 बजे एयरपोर्ट से खुली जीप पर निकलेंगे और रोड शो करते बिरसा चौक तक जाएंगे। यह दूरी ढाई किलोमीटर की है। बिरसा चौक पर पीएम भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वे अरगोड़ा, हरमू रोड होते हुए शाम 7 बजे राजभवन पहुंचेंगे। राजभवन में ही उनका रात्रि विश्राम होगा। पीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी चल रही है। लेकिन राजनीतिक कार्यक्रम होने के कारण इसमें भाजपा नेताओं की बड़ी भूमिका है। एयरपोर्ट से लेकर बिरसा चौक तक बैरिकेडिंग की गई है। सोमवार को एसपीजी ने भाजपा नेताओं के साथ रोड शो के रूट का मुआयना किया और कई निर्देश दिये। पार्टी की ओर से रोड शो के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है। अधिक से अधिक संख्या में लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे। इसकी व्यवस्था हो रही है। प्रदेश बीजेपी के मंत्री सुबोध सिंह का कहना है कि पीएम झारखंड में पहली बार रोड शो करने वाले हैं। ऐसे में नेताओं-कार्यकतार्ओं में काफी जोश है। मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि पीएम खुली जीप में रोड शो करेंगे। इस दौरान हजारों की भीड़ उनका स्वागत करेगी।