Home राज्यों से PM की कारोबारियों को चिट्ठी, विदेशी मेहमानों को मशहूर बाजारों का दीदार...

PM की कारोबारियों को चिट्ठी, विदेशी मेहमानों को मशहूर बाजारों का दीदार कराने की मांग की

7

नईदिल्ली

विदेशी मेहमानों के बाजारों में भ्रमण के कार्यक्रम को लेकर उहापोह के बीच कारोबारियों की चाहत है कि जी-20 के मेहमान उनके बााजरों में भी आएं। इसको लेकर कारोबारी संगठन सीटीआई ने 10 बाजारों की विशेष सूची तैयार कर उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजा गया है।

चिट्ठी की कॉपी उपराज्यपाल वीके सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी भेजी है। सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि ये बाजार किसी न किसी वजह से विख्यात हैं। यदि विदेशी मेहमानों का प्रतिनिधिमंडल बाजारों में आएगा, तो सरकार और प्रशासन के साथ व्यापारी हर तरह का सहयोग करने को तैयार हैं। व्यापारी अपने स्तर पर भी बाजारों की साज सजावट करने को तैयार हैं।

ये हैं 10 बाजार

खान मार्केट: अच्छे सामानों और रेस्तरां।

चाणक्यपुरी में मालचा मार्केट: प्रमुख स्थल रहा है, जहां विदेशी दूतावास के गेस्ट और परिवार खाने-पीने जाते रहे हैं।

बंगाली मार्केट: मिठाइयों के लिए मशहूर है। यहां बंगाल की प्रसिद्ध मिठाई संदेश आदि का आनंद ले सकते हैं।

कनॉट प्लेस: दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस अपनी खूबसूरती, ब्रांडेड परिधानों, रेस्तरां, जूते-चप्पल, मल्टीप्लेक्स व स्ट्रीट फूड के लिए जाना जाता है।

सरोजिनी नगर: यहां अलग-अलग तरह के कपड़े, बैग, उपहार और नौजवानों की पहली पसंद मार्केट है।

जनपथ मार्केट: आर्टिफिशियल गहने, सजावटी सामान, किफायती बेल्ट, पर्स, चश्मे व फैशन से जुड़े सामान के लिए प्रसिद्ध है।

चांदनी चौक: मुगलकालीन ऐतिहासिक बाजार है। ये साड़ी, सूट, लहंगे, गहने, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स, गोटा-जरी, स्ट्रीट फूड, जलेबी, दही भल्ले, छोले भटूरे, गोप-गप्पे, घेवर, चाट-पापड़ी के लिए मशहूर है।

करोलबाग: जूते-चप्पल, स्मार्ट फोन, सोना, चांदी, हीरा व खाने-पीने की दुकानें हैं।

कमला नगर: ये युवाओं का पसंदीदा मार्केट है। महिलाएं भी काफी संख्या में जाती हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी के करीब है। बाजार को जी-20 के चलते खूबसूरत लड़ियों से सजाया गया है।

लाजपत नगर: साउथ दिल्ली के बड़े मार्केट्स में से एक है। यहां भी कपड़े, जूते, चश्मे, घड़ियां, पर्दे आदि मिलते हैं।