Home शिक्षा 1 लाख के दो ईनामी नक्सली सहित 14 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

1 लाख के दो ईनामी नक्सली सहित 14 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

7

दन्तेवाड़ा

जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वरार्टू (घर वापस आईये अभियान) के तहत कटेकल्याण एवं मलांगेर एरिया कमेटी के प्रतिबंधित नक्सली संगठन के 1 लाख के दो ईनामी नक्सली सहित कुल 14 नक्सलियों ने कमलोचन कश्यप उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज, विकास कठेरिया उप पुलिस महानिरीक्षक (परि) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज, गौरव राय पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा, प्रभाकर उपाध्याय द्वितीय कमान अधिकारी, सीआरपीएफ रेंज दंतेवाड़ा, नीरज यादव, कमाण्डेंट, 111वीं वाहिनी, सीआरपीएफ., सुरेन्द्र सिंह, कमाण्डेंट, 231वीं वाहिनी, सीआरपीएफ., रामकुमार बर्मन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा एवं सत्य नारायण तंवर डिप्टी कमाण्डेंट (आसूचना शाखा) सीआरपीएफ के समक्ष पुलिस अधीक्षक कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण कर दिया है।

आत्मसमर्पित नक्सलियों में ग्राम तनेली डीएकेमएस अध्यक्ष, भूमा माडवी पिता स्व बुधरा माडवी, ग्राम पेडका केएएमएस अध्यक्ष, कुमारी हिडमे माडवी पिता स्व. आयतु माडवी, अरनपुर पंचायत जनताना सरकार उपाध्यक्ष, हुंगा कुहडाम पिता स्व. जोगा कुहडाम, जियाकोडता पंचायत सीएनएम सदस्या, कुमारी हुंगी कोवासी पिता स्व. हिडमा कोवासी, जियाकोडता पंचायत सीएनएम सदस्य, हडमा सोडी पिता कोसा उर्फ मूया सोडी, जियाकोडता पंचायत मिलिशिया सदस्य, कोसा करटाम पिता वेल्ला करटाम, जियाकोडता पंचायत मिलिशिया सदस्य, लिंगा पोडियाम पिता बोंदा पोडियाम, जियाकोडता पंचायत मिलिषिया सदस्य, राजू कोवासी पिता लिंगा कोवासी, जियाकोडता पंचायत डीएकेएमएस सदस्य, हडमा सोडी पिता स्व. कोंदा सोडी, जियाकोडता पंचायत मिलिशिया सदस्य, पोज्जा करटाम पिता स्व. मासा करटाम, जियाकोडता पंचायत मिलिशिया सदस्य, गंगा कोवासी पिता लिंगा कोवासी, जियाकोडता पंचायत मिलिषिया सदस्य, राजू करटाम पिता हिडमा करटाम, ग्राम पेडका सीएनएम सदस्या, कुमारी हिडमे कवासी पिता स्व. मंगडू कवासी तथा ग्राम पेडका केएएमएस सदस्या, कुमारी पाण्डे कवासी पिता स्व. नंगा कवासी ने आत्मसमर्पण कराने में आरएफटी सीआरपीएफ रेंज दन्तेवाड़ा , 111 वीं वाहिनी एवं 231 वीं वाहिनी सीआरपीएफ का विषेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा द्वारा उपरोक्त आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा। लोन वरार्टू अभियान के तहत अब तक जिले में 161 ईनामी नक्सली सहित कुल 629 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।