Home मध्यप्रदेश विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र को विधायक पाठक ने राजनीति की प्रयोगशाला बनाया

विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र को विधायक पाठक ने राजनीति की प्रयोगशाला बनाया

6

कटनी

इन दिनों राजनीति में नवाचार हो रहा है। विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र राजनीति की प्रयोगशाला बना हुआ है। जनता पांच दिवसीय परीक्षण के दौरान अपने विधायक को विश्वास मत दे रही है। नई वाली राजनीति की शुरूआत ‘जनादेश कार्यक्रम’ से हुई है। आने वाले सालों में यह प्रयोग देश की राजनीति में सकारात्मक परिवर्तन करने वाली है।

विधायक संजय पाठक ने मीडिया के सामने 21 अगस्त को ऐलान किया कि वह जनता के बीच आम चुनाव से पहले जाकर से विश्वास मांगेंगे। इस कार्यक्रम का नाम ‘जनादेश’ दिया। इसमें विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता वोट कर रही है। 50 प्रतिशत से एक भी वोट कम होने पर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। शुक्रवार से प्राप्त जनादेश की काउंटिंग शुरू होगी।