नई दिल्ली
एशिया कप 2023 के लिए हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया। 17 खिलाड़ियों की इस स्क्वॉड को देखने के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अपनी-अपनी राय दी। इस कड़ी में भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या के बैकअप के रूप में शार्दुल ठाकुर की जगह शिवम दुबे को चुनने की सलाह दी। हालांकि उनकी इस अटपटी सलाह से भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी सहमत नजर नहीं आए। जोशी का कहना है कि शिवम दुबे टी20 में भले ही रन बना रहे हो, मगर यह फॉर्मेट बिल्कुल ही अलग है। साथ ही उन्होंने इस हरफनमौला की गेंदबाजी और फील्डिंग पर भी सवाल उठाए।
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक बातचीत के दौरान कहा था 'एक नाम जिस पर उन्हें (चयनकर्ताओं को) निश्चित रूप से विचार करना चाहिए था वह है शिवम दुबे, क्योंकि वह जिस तरह की फॉर्म में हैं, आपको हार्दिक पंड्या के लिए एक बैकअप की आवश्यकता है। शार्दुल ठाकुर वो नहीं हो सकते। शार्दुल ठाकुर हार्दिक का बैकअप नहीं हो सकते।'
उनके इस बयान से असहमति जताते हुए सुनील जोशी ने कहा 'नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता। हमने शिवम दुबे को देखा है। वह टी20 में स्कोर कर रहे हैं, मगर यह अलग ही फॉर्मेट और टूर्नामेंट है। गौतम को प्रति उचित सम्मान के साथ कहना चाहूंगा कि यह मेरा विचार है। शिवम दुबे ने गेंदबाजी और फील्डिंग दोनों में संघर्ष किया है।' इसके अलावा गंभीर ने युजवेंद्र चहल या रवि बिश्नोई में से किसी एक दाएं हाथ के क्लाई स्पिनर को भी एशिया कप के स्क्वॉड में चुनने की सलाह दी थी।
गंभीर ने कहा था 'यह एक अच्छी टीम है, मेरे हिसाब से एक अच्छी टीम चुनी गई है, लेकिन कहीं न कहीं एक कलाई के स्पिनर की जरूरत है। यह एक सीम-हैवी टीम है और मेरा मानना है कि जब आप खेल रहे हों तो परिस्थितियों के कारण रवि बिश्नोई या युजवेंद्र चहल में से किसी एक को चुना जाना चाहिए था। भारत में दो कलाई के स्पिनरों को टीम में रखना महत्वपूर्ण है।'