Home मध्यप्रदेश कक्षा दो से आठवीं तक के बच्चे ओलंपियाड परीक्षा में लेगे भाग

कक्षा दो से आठवीं तक के बच्चे ओलंपियाड परीक्षा में लेगे भाग

4

मंडला

निवास ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त को राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा मध्य प्रदेश की सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षा 2 से 8 तक की छात्र-छात्राओं की ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त 2023 को किया जा रहा है निवास विकासखंड में पांच परीक्षा केदो में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन  निवास उत्कृष्ट, पिपरिया,अमगंवा ,हाथीतारा , मनेरी, हाईसेंकेन्डरी स्कूल में किया जाना है कलस्टर स्तर पर आयोजित ओलंपियाड परीक्षा में सभी बच्चों को सम्मिलित करने की अपील सभी अभिभावकों एवं संस्था प्रधानों से बी आर सी निवास सुनील दुबे द्वारा की गई है कक्षा दूसरी से आठवीं तक पढ़ने वाले ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे ओएमआर शीट में परीक्षा देना सीखेंगे  सभी अभिभावक और शिक्षक साथी उत्साह के साथ सत प्रतिशत बच्चों को परीक्षा में सम्मिलित कारने और किसी भी तरह की यदि दिक्कत या समस्या आ रही हो तो बीआरसी कार्यालय में संपर्क करें इस प्रतियोगिता में चैनित बच्चे जिला तथा भोपाल , दिल्ली तक जाएंगे।।