रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का प्रचार अभियान रविवार शाम को थम गया है। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में तीन चरणों में चुनाव संपन्न हो रहे हैं। पहेल चरण में 11 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट, दूसरे चरण में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट में मतदान किया गया। वहीं 23 अप्रैल को तीसरे चरण में 7 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चुनाव के मद्देनजर सीएम भूपेश बघेल ने 11 मार्च से प्रचार की कमान अपने हाथों में संभाली। सीएम ने अब तक 89 आमसभा की, 13 सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। वहीं 7 रैली/रोड शो किया। जबकि 5 बार उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस कर मीडिया से चर्चा किया। इसके साथ ही वे 2 संगोष्ठि में शामिल हुए, ये संगोष्ठि आय पर चर्चा विषय पर आयोजित की गई थी। आपको बता दें इन 41 दिनों में सीएम भूपेश ने प्रदेश में कांग्रेस की चुनाव प्रचार की कमान अकेले संभाल कर रखी। भाजपा की तुलना में प्रदेश में कांग्रेस से काफी कम राष्ट्रीय नेता छत्तीसगढ़ प्रचार के लिए पहुंचे।