Home देश PM मोदी ब्रिक्स लीडर्स रिट्रीट के लिए समर पैलेस पहुंचे…दक्षिण अफ्रीका के...

PM मोदी ब्रिक्स लीडर्स रिट्रीट के लिए समर पैलेस पहुंचे…दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने गर्मजोशी से किया स्वागत

3

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ‘ब्रिक्स लीडर्स रिट्रीट' ( (BRICS Leaders Retreat) और समूह के अन्य नेताओं के साथ वैश्विक घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को यहां समर पैलेस पहुंचे। पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका और यूनान की चार दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को यहां पहुंचे। दक्षिण अफ्रीका में इस दौरान वह 15वें BRICS शिखर-सम्मेलन में भाग लेंगे। ब्राजील, रूस, भारत, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका की सदस्यता वाले समूह ब्रिक्स का यह साल 2019 के बाद पहला ऐसा सम्मेलन है जिसमें सभी नेता व्यक्तिगत रूप से शामिल हो रहे हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स लीडर्स रिट्रीट में भाग लेने के लिए समर पैलेस पहुंचे। मेजबान, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।'' उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के साथ अन्य ब्रिक्स नेता वैश्विक घटनाक्रम पर चर्चा करेंगे और वैश्विक चुनौतियों का समाधान तलाशने के लिए ब्रिक्स मंच का लाभ उठाएंगे।''