Home मध्यप्रदेश शी इज ए चेंजमेकर विषय पर महिला पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण 23...

शी इज ए चेंजमेकर विषय पर महिला पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण 23 अगस्त से

3

भोपाल

राष्ट्रीय महिला आयोग कार्यक्रम 'शी इज ए चेंजमेकर' अंतर्गत अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा ग्राम पंचायत की महिला जन-प्रतिनिधियों के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 'शी इज ए चेंजमेकर'अंतर्गत मध्यप्रदेश के बैतूल, सीहोर, नर्मदापुरम, रायसेन तथा भोपाल जिले की कुल 200 महिला जन-प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण समन्वयक एवं संस्थान के एड्वाइज़र गौरव खरे ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य महिला जन-प्रतिनिधियों में प्रभावशाली और सक्रिय नेतृत्व को बढ़ावा देना, महिला जन-प्रतिनिधियों के समक्ष आने वाली चुनौतियों, शासन में महिलाओं के प्रतिनिधित्व एवं उनकी प्रभावशीलता को बढ़ाने के साथ-साथ पंचायत राज से संबंधित दायित्वों एवं कार्यप्रणालियों जैसे विभिन्न मुद्दों पर उनका क्षमतावर्धन करना है।

प्रशिक्षण के प्रथम बैच का आयोजन 23 से 25 अगस्त 2023 को क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज प्रशिक्षण संस्थान, बरखेड़ीकला, भोपाल में किया जा रहा है। इसमें बैतूल जिले की ग्राम पंचायत की महिला जन-प्रतिनिधि शामिल होंगी।