रायपुर
सतनामी समाज के धर्म गुरु बालदास साहेब, गुरू खुशवन्त दास साहेब, गुरू आसंभ दास साहेब, गुरु द्वारिका दास साहेब, गुरु सौरभ दास साहेब, श्रीमती लमीक्षा गुरु डहरिया, नपा अध्यक्ष, देवराज जांगड़े, जनपद सदस्य, श्रीमती दिनेश्वरी यशवंत टंडन, जनपद सदस्य, श्री विनोद साहु जनपद सदस्य ने आज कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हजारों सदस्यों के साथ भाजपा प्रवेश कर लिया है।
गुरु बालदास ने कहा कि सामाजिक तौर पर कांग्रेस में बहुत उपेक्षा हुई, सम्मान मिला तो इधर आ गए। कांग्रेस ने समाज के उत्थान के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने बताया कि उनके बेटे गुरु खुशवंत साहेब ने आरंग विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट के लिए दावेदारी की है।
बता दें कि वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव के पहले गुरु बालदास कांग्रेस में शामिल हुए थे, लेकिन कोई पद नहीं मिलने से काफी दिनों से नाराज चल रहे थे। गुरु बालदास का प्रदेश के एससी सीटों पर बड़ा प्रभाव है। छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति के लिए 10 सीट आरक्षित है, वहीं लगभग 50 सीटों पर अनुसूचित जाति का सीधा प्रभाव है।
इस मौके पर भाजपा कार्यालय में भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, डॉ. रमन सिंह, सुनील सोनी, बृजमोहन अग्रवाल, धरम लाल कौशिक, शिवरतन शर्मा, विजय शर्मा, नवीन मार्कण्डेय उपस्थित थे।