Home मध्यप्रदेश डीएमएफ के स्वीकृत कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा

डीएमएफ के स्वीकृत कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा

2

पूर्ण कार्यों की सीसी उपलब्ध कराने व नवीन स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ करने के दिए निर्देश

अनूपपुर
जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि के वर्ष 2016-17 से 2023-24 तक के स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने विभिन्न निर्माण विभागों के अधिकारियों को जिन कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है उनका अगले 7 दिवस के अन्दर कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में मानव संसाधन बढ़ाकर तेजी लाने तथा कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने तथा नवीन स्वीकृत कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनूपपुर, जल संसाधन विभाग, लोक निर्माण विभाग (पीआईयू), विद्युत विभाग अनूपपुर, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, नगर पालिका अनूपपुर, सर्व शिक्षा अभियान अनूपपुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अनूपपुर, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़, जैतहरी, कोतमा, अनूपपुर के डीएमएफ मद अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की कार्यवार विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा तथा निर्माण विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

     कलेक्टर ने जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि अंतर्गत स्वीकृत कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्माण एजेंसियों की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा कार्य में शिथिलता व गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।