Home छत्तीसगढ़ यह हमला महिला विधायक पर ही नहीं, छत्तीसगढ़ की सवा करोड़ बहन-बेटियों...

यह हमला महिला विधायक पर ही नहीं, छत्तीसगढ़ की सवा करोड़ बहन-बेटियों पर है ; साव

4

रायपुर

सोमवार को खुज्जी की विधायक छन्नी साहू से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने फोन पर बातचीत की। श्री साव ने विधायक साहू से उनके साथ हुई चाकूबाजी की घटना के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उन्हें सुरक्षित रहने और समाज कार्य में इसी ऊर्जा और शक्ति के साथ डटे रहने के लिए कहा। श्री साव ने कहा कि आप छत्तीसगढ़ की बेटी हो, छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में मैं आपके साथ हूं। इस हमले से उनका समाजसेवा में उनका हौसला कम न हो, इसलिए उनको संबल दिया। इससे उन्हें ताकत मिलेगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साव ने खुज्जी की कांग्रेस विधायक छन्नी साहू पर चाकू से हुए हमले की घटना को प्रदेश की कानून-व्यवस्था का आईना बताते हुए कहा है कि यह हमला महिला विधायक पर ही नहीं, अपितु छत्तीसगढ़ की सवा करोड़ बहन-बेटियों पर हमला है। श्री साव ने कहा कि जो प्रदेश सरकार अपनी ही पार्टी की महिला विधायक की रक्षा न कर सके, उस पर जनता क्या भरोसा करे और क्यों भरोसा करे? ऐसी सरकार को एक मिनट भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। महिला विधायक पर हमले की यह घटना दु:खद और शर्मनाक तो है ही, साथ ही छत्तीसगढ़ के सच को भी प्रदर्शित करती है। विधायक श्रीमती साहू पर हुआ हमला यह बताता है, अब तक तो जनता ही असुरक्षित थी, पर अब प्रदेश में जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं रहे। हम विधायक श्रीमती साहू के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।