Home मध्यप्रदेश जनता के अच्छे दिन तो नहीं आए, लेकिन बीजेपी नेताओं के अच्छे...

जनता के अच्छे दिन तो नहीं आए, लेकिन बीजेपी नेताओं के अच्छे दिन जरूर आ गए- सीएम कमलनाथ

171

सिवनी। आपने जैसे प्रदेश से मामा को बिदा किया वैसे ही अब चौकीदार को बिदा करना है। मोदी और शिवराज कलाकारी की राजनीति करते हैं। मैं आपका पड़ोसी हूं, जैसी फसल काटोगे वैसा विकास होगा। यह बात सीएम कमलनाथ ने बालाघाट-सिवनी लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में शनिवार को कुरई में आयोजित सभा में कही। बरघाट विधानसभा क्षेत्र के कुरई में आयोजित सभा में सीएम नाथ ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार के दौरान सोनिया गांधी ने गरीबों के लिए कई योजनाएं बनाई। इन योजनाओं को शिवराज ने अपनी फोटो लगाकर प्रचार किया। 15 सालों में शिवराज सिर्फ फोटो छपवाते रहे। माह के 30 दिनों में से 25 दिन अपनी फोटो छपवाकर हजारों करोड़ रुपए खर्च कर जनता को गुमराह किया। आदिवासियों के बारे में कभी शिवराज सरकार ने नहीं सोचा था। कांग्रेस सरकार ने ही आदिवासियों का भला किया है। उन्होंने कहा कि सौ दिन में हमने अनेक वादे पूरे किए हैं। 50 लाख में से 22 लाख किसानों का कर्जा माफ कर दिया गया है। शेष किसानों की कर्ज माफी आचार संहिता के बाद कर दी जाएगी। सीएम ने कहा कि उन्हें मोदी शिवराज का नहीं जनता से सर्टिफिकेट चाहिए। मौजूद जनसमुदाय से उन्होंने कहा कि आप इतिहास बनाएं मैं विकास का इतिहास बनाऊंगा। भाजपा की नर्मदा और गंगा सफाई अभियान को आड़े हाथों लेते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि गंगा तो साफ नहीं हुई, बल्कि बैंक साफ हो गए हैं। 600 करोड़ रुपए नर्मदा सफाई के नाम पर खर्च कर दिए गए लेकिन नर्मदा साफ नही हो पाई। जनता के अच्छे दिन तो नहीं आए, लेकिन बीजेपी नेताओं के अच्छे दिन जरूर आ गए। अब मोदी के आखिरी दिन आने वाले हैं।