Home व्यापार जेट एयरवेज बंद होने से बेरोजगार हुए कुछ कर्मचारियों को स्पाइसजेट ने...

जेट एयरवेज बंद होने से बेरोजगार हुए कुछ कर्मचारियों को स्पाइसजेट ने दिया जॉब

74

नई दिल्ली। जेट एयरवेज की वजह से बेरोजगार हुए जेट के कर्मचारियों के लिए एक राहतभरी खबर स्पाइसजेट की तरफ से आई है। स्पाइसजेट ने करीब 500 कर्मचारियों को अपने यहां पर नियुक्ति दी है। इन कर्मचारियों में 100 से ज्यादा पायलट, 200 से ज्यादा केबिन क्रू और 200 से ज्यादा टेक्निकल और एयरपोर्ट स्टाफ शामिल है। इसके साथ ही स्पाइसजेट ने कहा है कि हम जैसे-जैसे हम बढ़ रहे हैं और ग्रोथ कर रहे हैं, हम उन विमानकर्मियों को पहला प्रेफरेंस देंगे जो जेट एयरवेज की सेवाओं के निरस्त होने की वजह से अपनी नौकरी खो चुके हैं। स्पाइसजेट ने कहा कि हम बड़ी संख्या में नए विमान को जोड़ने वाले हैं। स्पाइसजेट हर वो कदम उठा रहा है जिससे यात्रियों की तकलीफ को कम किया जा सकेगा। साथ ही हम आने वाले बिजी सेशन में उन भारतीय ग्राहकों की सेवा के लिए तत्पर हैं जिन्हें सीट मिलने में परेशानी हो रही है।