Home देश 9 साल में जन-धन खातों की संख्या 50 करोड़ के पार, 2...

9 साल में जन-धन खातों की संख्या 50 करोड़ के पार, 2 लाख करोड़ से ज्यादा रकम जमा

2

नई दिल्ली
 वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में जन धन खातों की कुल संख्या 50 करोड़ से अधिक हो गई है, जिनमें से 56 प्रतिशत खाते महिलाओं से संबंधित हैं। एक बयान में कहा गया कि इनमें से लगभग 67 प्रतिशत खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं।

खातों में औसत शेष राशि चार हजार के पार
इन खातों में कुल जमा राशि 2.03 लाख करोड़ रुपये से अधिक है , जबकि इन खातों से लगभग 34 करोड़ रुपे कार्ड मुफ्त जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) खातों में औसत शेष राशि ₹ 4,076 है और इनमें से 5.5 करोड़ से अधिक को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) प्राप्त हो रहा है।
 

वित्तीय समावेशन पर राष्ट्रीय मिशन जिसे PMJDY के नाम से जाना जाता है को 28 अगस्त 2014 को लॉन्च किया गया था।
पीएमजेडीवाई खाताधारकों को कई लाभ प्रदान करता है जैसे न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता के बिना बैंक खाता, ₹ 2 लाख का दुर्घटना बीमा के साथ मुफ्त रूपे डेबिट कार्ड और ₹ 10,000 तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा ।