भोपाल
नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर सेवावृद्धि पर चल रहे मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को हटाकर उनकी जगह मुख्य सचिव के पद पर नियमित अधिकारी की तैनाती किए जाने की मांग की है। गौरतलब है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की बैंच द्वारा बिना तैयारी के सुनवाई में शामिल हुए मुख्य सचिव बैंस को लेकर ट्रिब्यूनल ने शुक्रवार को तीखी टिप्पणी की थी।
इस पर नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि एनजीटी ने बिना पढ़े शासन का पक्ष रखने पहुंचे मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को लेकर तीखी टिप्पणी की है।
बैंच ने मध्यप्रदेश सरकार के पूरे सिस्टम को ही अक्षम बताया गया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। प्रदेश में सेवानिवृत्ति के बाद प्रदेश सरकार की अनुकंपा पर मुख्य सचिव बैँस को छह-छह माह की सेवावृद्धि दी गई है। क्या ऐसे मुख्य सचिव के रहते आगामी विधानसभा चुनाव पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता से सम्पन्न होंगे, यह यक्ष प्रश्न है।