नई दिल्ली
टमाटर के भाव आसमान से गिर चुके हैं। शुक्रवार को देश में सबसे सस्ता टमाटर 29 रुपये किलो के भाव से दक्षिण सलमारा में बिका जबकि, मायाबंदर के लोगों को अभी राहत नहीं मिली है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक मायबंदर में टमाटर का रेट 220 रुपये प्रति किलो रहा। देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो अधिकतर शहरों में टमाटर के रेट इस महीने के शुरुआत के मुकाबले 180 रुपये तक गिर चुके हैं।
भिंड में शुक्रवार को एक किलो टमाटर का भाव फुटकर में 60 रुपये किलो था, जबकि महीने की शुरुआत में 240 रुपये किलो बिक रहा था। इसी तरह बरेली में 125 रुपये, गाजियाबाद में 110 रुपये, मथुरा में 105 रुपये, गोरखपुर में 100 रुपये तक टमाटर सस्ता हो चुका है।
कहां कितना सस्ता हुआ टमाटर ( रेट रुपये प्रति किलो)
शहर 18 अगस्त के रेट इस महीने गिरावट
भिंड 60 -180
उमरिया 75 -145
कंधमाल 67 -143
हापुड़ 78 -140
रामनाथपुरम 52 -135
अरियालूर 52 -133
कालाबुरागी 48 -130
दंतेवाड़ा 63 -129
सागर 47 -126
बरेली 67 -125
सम्बलपुर 77 -123
रायसेन 80 -122
मुरैना 80 -120
कुरनूल 53 -120
संगरूर 72 -118
पेरम्बलूर 55 -115
नामक्कल 65 -113
प्रतापगढ़ 80 -112
बीदर 68 -112
चेन्नई 52 -111
गाजियाबाद 87 -110
चित्रकूट 90 -110
सीधी 70 -110
तिरुचिरापल्ली 48 -109
चंद्रपुर 67 -106
मथुरा 75 -105
बलांगीर 55 -105
बर्धमान 70 -105
जौनपुर 88 -104
निवाड़ी 67 -103
आदिलाबाद 60 -103
हावड़ा 98 -102
विलुप्पुरम 45 -102
विशाखापत्तनम 62 -101
गोरखपुर 99 -100
हरदोई 82 -100
गोड्डा 100 -100
कटक 67 -100
कन्याकुमारी 47 -100
स्रोत:- -राज्य नागरिक आपूर्ति विभाग